ETV Bharat / state

दर्री बैराज पुल पर कभी भी हो सकती है बड़ी घटना, यूथ कांग्रेस ने 2 घंटे किया चक्काजाम

कोरबा शहर के पश्चिम क्षेत्र के हसदेव नदी पर बने दर्जी बैराज पुल पर यूथ कांग्रेस ने 2 घंटे चक्काजाम किया. यूथ कांग्रेस की मांग है कि यहां से 30 टन से अधिक क्षमता के भारी वाहनों पर प्रतिबंध होना चाहिए.

Youth Congress did 2 hours of chaos
यूथ कांग्रेस ने 2 घंटे किया चक्काजाम
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 8:59 PM IST

कोरबा: पश्चिम क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले दर्री बराज पुल की जर्जर हालत और लगातार नियमों की अनदेशी से नाराज यूथ कांग्रेस (angry youth congress) ने चक्काजाम कर दिया. युवा नेताओं की मांग है कि जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) ने खुद ही यहां एक बोर्ड लगाया है. जिसमें स्पष्ट तौर पर उल्लेख है कि पुल से 30 टन से अधिक क्षमता के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है. बावजूद इसके नियमों का पालन नहीं हो रहा है.

दर्री बैराज पुल पर कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

पुल से कोयला और राख से भरे ट्रक 50 से 60 टन तक के भारी वाहन आवागमन करते हैं. जिससे पुल की संरचना को खतरा है. हसदेव नदी (Hasdeo River) पर बना बांध टूटा तो पूरा शहर बाढ़ की चपेट में आ सकता है. साथ ही जिला मुख्यालय से पश्चिम क्षेत्र पूरी तरह से कट जाएगा. आंदोलन के दौरान 2 घंटे तक दोनों ओर से आवागमन प्रतिबंधित रहा. मौके पर पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. जिनकी समझाइश पर आंदोलन समाप्त हुआ. पुलिस ने कहा कि तत्काल पुल से 30 टन से अधिक क्षमता वाले भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

tailor barrage bridge
दर्जी बैराज पुल

कांग्रेस शासन में यूथ कांग्रेसी ही कर रहे आंदोलन

कांग्रेस की सरकार में यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के नेता ही लगातार सक्रिय हैं. इसके पहले भी दर्री बराज से भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के नेताओं ने विभाग से पत्राचार किया था. जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) ने तब आश्वासन भी दिया था कि पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. मांग पूरी नहीं होता देख यूथ कांग्रेसियों ने बुधवार को फिर से आंदोलन कर दिया. दो घंटे तक चक्काजाम किया. इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले वाहन 2 घंटे तक जाम में फंसे रहे.

1967 में बना था पुल

हसदेव नदी पर दर्री बराज पुल का निर्माण 1967 में पूरा हुआ था. छह दशक पहले तक जिले में भारी वाहनों का इतना दबाव नहीं था. तब की परिस्थितियों के हिसाब से ही पुल का निर्माण किया गया था. यहां से उद्योगों को पानी मिलने के साथ ही दाएं तट और बाएं तट नहर के जरिये खेतों को सिंचाई की सुविधा दी जाती है.

tailor barrage bridge
दर्जी बैराज पुल

यह पुल जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. समय के साथ ही जिले का विकास हुआ. कोरबा ऊर्जाधानी के तौर पर प्रदेश में स्थापित है. लेकिन पुल का उद्धार नहीं हो सका. पुल पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. क्षमता से अधिक भारी वाहन लगातार यहां से आवागमन कर रहे हैं. पुल पर क्षमता से कहीं अधिक दबाव है. ऐसे में किसी अनहोनी से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. पुल का जल ग्रहण क्षेत्र 7723 वर्ग किलोमीटर है. जहां बाढ़ नियंत्रण के लिए 1 लाख क्यूसेक पानी रोका जा सकता है. हसदेव पुल पर बने बांध का अधिकतम जलस्तर 291 मीटर है, जबकि पुल लंबाई 283 मीटर है.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से हाथापाई का मामला, बीजेपी ने थाने का किया घेराव

समानांतर पुल का काम भी अटका

दर्री बराज पुल पर बोझ कम करने के लिए हसदेव नदी पर एक और समानांतर पुल का निर्माण (Parallel Bridge Construction) किया जा रहा है. लेकिन यह भी प्रशासनिक उदासीनता और सरकारी विभाग के लेटलतीफी में फंसा हुआ है. सेतु निगम की ओर से बनाए जा रहे समानांतर पुल का निर्माण (Parallel Bridge Construction) भी पिछले लगभग आधे दशक से किया जा रहा है, जोकि अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस पुल के निर्माण पूरा होने के बाद दर्री बराज से भारी वाहनों का दबाव निश्चित तौर पर कम होगा. समानांतर पुल का निर्माण 2023 के पहले पूरा हो पाना संभव नहीं है. वह भी तब जब सब कुछ ठीक-ठाक रहा और तेज गति से काम चलता रहा.

भीड़ बढ़ाने पहुंचे युवाओं से सीएसपी ने किया सवाल जवाब

आमतौर पर इस तरह के राजनैतिक आयोजनों में भीड़ बढ़ाने के लिए राजनीतिक भीड़ का उपयोग होता है. सीएसपी ने मौके पर पहुंचे युवाओं से एक एक कार पूछा कि पुल के बारे में क्या जानते हो? यहां क्या करने आए हो? कुछ लोग गुटखा मुंह में लेकर आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे. सीएसपी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह मुंह में गुटखा लेकर सामाजिक काम करोंगे. कुछ ऐसे भी युवा थे. जिन्हें मौके पर क्या हो रहा है, इसकी जानकारी नहीं थी. उन्होंने घबराकर यह भी कह दिया है कि हम तो सिर्फ घूमने आए थे. यह देख रहे हैं कि सड़क पर क्या हो रहा है.

tailor barrage bridge
दर्जी बैराज पुल

तत्काल करेंगे प्रतिबंधित

इस मामले में सीएसपी दर्री लितेश सिंह (CSP Darri Litesh Singh) का कहना है कि यूथ कांग्रेस ने 30 टन से अधिक भारी वाहनों के पुल पर प्रवेश प्रतिबंध लगाने की मांग की है. जिसे हम तत्काल प्रभाव से लागू करेंगे, सुनिश्चित करेंगे कि क्षमता से अधिक भारी वाहनों का आवागमन यहां से नहीं किया जाए.

कोरबा: पश्चिम क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले दर्री बराज पुल की जर्जर हालत और लगातार नियमों की अनदेशी से नाराज यूथ कांग्रेस (angry youth congress) ने चक्काजाम कर दिया. युवा नेताओं की मांग है कि जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) ने खुद ही यहां एक बोर्ड लगाया है. जिसमें स्पष्ट तौर पर उल्लेख है कि पुल से 30 टन से अधिक क्षमता के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है. बावजूद इसके नियमों का पालन नहीं हो रहा है.

दर्री बैराज पुल पर कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

पुल से कोयला और राख से भरे ट्रक 50 से 60 टन तक के भारी वाहन आवागमन करते हैं. जिससे पुल की संरचना को खतरा है. हसदेव नदी (Hasdeo River) पर बना बांध टूटा तो पूरा शहर बाढ़ की चपेट में आ सकता है. साथ ही जिला मुख्यालय से पश्चिम क्षेत्र पूरी तरह से कट जाएगा. आंदोलन के दौरान 2 घंटे तक दोनों ओर से आवागमन प्रतिबंधित रहा. मौके पर पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. जिनकी समझाइश पर आंदोलन समाप्त हुआ. पुलिस ने कहा कि तत्काल पुल से 30 टन से अधिक क्षमता वाले भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

tailor barrage bridge
दर्जी बैराज पुल

कांग्रेस शासन में यूथ कांग्रेसी ही कर रहे आंदोलन

कांग्रेस की सरकार में यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के नेता ही लगातार सक्रिय हैं. इसके पहले भी दर्री बराज से भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के नेताओं ने विभाग से पत्राचार किया था. जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) ने तब आश्वासन भी दिया था कि पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. मांग पूरी नहीं होता देख यूथ कांग्रेसियों ने बुधवार को फिर से आंदोलन कर दिया. दो घंटे तक चक्काजाम किया. इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले वाहन 2 घंटे तक जाम में फंसे रहे.

1967 में बना था पुल

हसदेव नदी पर दर्री बराज पुल का निर्माण 1967 में पूरा हुआ था. छह दशक पहले तक जिले में भारी वाहनों का इतना दबाव नहीं था. तब की परिस्थितियों के हिसाब से ही पुल का निर्माण किया गया था. यहां से उद्योगों को पानी मिलने के साथ ही दाएं तट और बाएं तट नहर के जरिये खेतों को सिंचाई की सुविधा दी जाती है.

tailor barrage bridge
दर्जी बैराज पुल

यह पुल जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. समय के साथ ही जिले का विकास हुआ. कोरबा ऊर्जाधानी के तौर पर प्रदेश में स्थापित है. लेकिन पुल का उद्धार नहीं हो सका. पुल पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. क्षमता से अधिक भारी वाहन लगातार यहां से आवागमन कर रहे हैं. पुल पर क्षमता से कहीं अधिक दबाव है. ऐसे में किसी अनहोनी से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. पुल का जल ग्रहण क्षेत्र 7723 वर्ग किलोमीटर है. जहां बाढ़ नियंत्रण के लिए 1 लाख क्यूसेक पानी रोका जा सकता है. हसदेव पुल पर बने बांध का अधिकतम जलस्तर 291 मीटर है, जबकि पुल लंबाई 283 मीटर है.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से हाथापाई का मामला, बीजेपी ने थाने का किया घेराव

समानांतर पुल का काम भी अटका

दर्री बराज पुल पर बोझ कम करने के लिए हसदेव नदी पर एक और समानांतर पुल का निर्माण (Parallel Bridge Construction) किया जा रहा है. लेकिन यह भी प्रशासनिक उदासीनता और सरकारी विभाग के लेटलतीफी में फंसा हुआ है. सेतु निगम की ओर से बनाए जा रहे समानांतर पुल का निर्माण (Parallel Bridge Construction) भी पिछले लगभग आधे दशक से किया जा रहा है, जोकि अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस पुल के निर्माण पूरा होने के बाद दर्री बराज से भारी वाहनों का दबाव निश्चित तौर पर कम होगा. समानांतर पुल का निर्माण 2023 के पहले पूरा हो पाना संभव नहीं है. वह भी तब जब सब कुछ ठीक-ठाक रहा और तेज गति से काम चलता रहा.

भीड़ बढ़ाने पहुंचे युवाओं से सीएसपी ने किया सवाल जवाब

आमतौर पर इस तरह के राजनैतिक आयोजनों में भीड़ बढ़ाने के लिए राजनीतिक भीड़ का उपयोग होता है. सीएसपी ने मौके पर पहुंचे युवाओं से एक एक कार पूछा कि पुल के बारे में क्या जानते हो? यहां क्या करने आए हो? कुछ लोग गुटखा मुंह में लेकर आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे. सीएसपी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह मुंह में गुटखा लेकर सामाजिक काम करोंगे. कुछ ऐसे भी युवा थे. जिन्हें मौके पर क्या हो रहा है, इसकी जानकारी नहीं थी. उन्होंने घबराकर यह भी कह दिया है कि हम तो सिर्फ घूमने आए थे. यह देख रहे हैं कि सड़क पर क्या हो रहा है.

tailor barrage bridge
दर्जी बैराज पुल

तत्काल करेंगे प्रतिबंधित

इस मामले में सीएसपी दर्री लितेश सिंह (CSP Darri Litesh Singh) का कहना है कि यूथ कांग्रेस ने 30 टन से अधिक भारी वाहनों के पुल पर प्रवेश प्रतिबंध लगाने की मांग की है. जिसे हम तत्काल प्रभाव से लागू करेंगे, सुनिश्चित करेंगे कि क्षमता से अधिक भारी वाहनों का आवागमन यहां से नहीं किया जाए.

Last Updated : Sep 22, 2021, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.