ETV Bharat / state

WORLD AIDS DAY 2022: चौंकाने वाले हैं कोरबा के आंकड़े, हर महीने मिल रहे हैं 12 नए मरीज

1 दिसंबर को विश्व भर में एड्स दिवस मनाया जाता है. इस दिन इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूकता के साथ ही इससे बचाव और सावधानी के तरीकों पर चर्चा की जाती है. बात करें तो प्रदेश की उर्जाधानी कोरबा की, तो यहां के आंकड़े डराने वाले हैं. वर्तमान में हर महीने 12 नए मरीज सामने आ रहे हैं.

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 2:26 PM IST

कोरबा मेडिकल कॉलेज
कोरबा मेडिकल कॉलेज

कोरबा: औद्योगिक जिला होने के कारण कोरबा में प्रतिदिन हजारों ट्रक का आवागमन होता है. एचआईवी एड्स के लिहाज से विभाग टारगेटेड ग्रुप जिसमें ट्रक ड्राइवर, सेक्स वर्कर शामिल हैं. इन्हे प्रथमिकता पर रखा जाता है. इनकी लगातार टेस्टिंग और काउंसिलिंग की जाती है. वर्तमान में जिले में 550 एचआईवी से ग्रसित लोग सक्रिय हैं. अब तो हालात यह हो चुके हैं कि हर महीने लगभग 12 नए मरीज मिल रहे हैं. इस लिहाज से एचआईवी एड्स के लिए कोरबा बेहद संवेदनशील जिला बन चुका है.

आरसेरी सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क दवा का है प्रबन्ध: कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एचआईवी एड्स की जांच, इसके नि:शुल्क दवा वितरण और काउंसलिंग के लिए आरसिटी सेंटर की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से लगातार टेस्टिंग होती है. इससे कई एनजीओ ग्रुप में जुड़े हैं. जो पॉजिटिव पाए गए मरीजों को इनके सुपुर्द कर देते हैं. नि:शुल्क दवा दी जाती है. समय-समय पर जांच की जाती है, और इसके साथ एड्स के साथ कैसे जीवन बिताना है. इसकी सलाह दी जाती है. कई बार संक्रमित व्यक्ति को 5 से 10 साल तक संक्रमित होने का पता नहीं चलता. इस दरमियान वह कई और लोगों को भी संक्रमण दे सकता है.

कोरबा में एडस मरीज के आंकड़े

वर्तमान में 550 मरीज है सक्रिय: कोरबा जिले में वर्तमान में 550 मरीज सक्रिय हैं. एड्स होने के तीन प्रमुख कारण बताए जाते हैं जो किसी संक्रमित खून से इंजेक्शन लगाए जाने वाले सुई की नोक से और असुरक्षित यौन संबंध से हो सकता है. विभाग लगातार यह सलाह देता है खासतौर पर नशा करने वाले लोग एक ही निर्मल का उपयोग कर इंजेक्शन के माध्यम से आशा करते हैं. इनमें एड्स होने के सबसे ज्यादा संभावना होती है. संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध से भी भीड़ होने का एक बड़ा कारण है.

यह भी पढ़ें: देश में बेरोजगारी घटी, प्रदेश में बढ़ी, यह है कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड: नारायण चंदेल

उच्च स्तरीय टेस्ट फिलहाल उपलब्ध नहीं : एचआईवी एड्स संक्रमित मरीज के सामने आने के बाद इन्हें निशुल्क दवा दिया जाता है. एक उच्चस्तरीय टेस्ट और होता है जिसमें cd4 काउंट का परीक्षण किया जाता है. यह मशीन फिलहाल कोरबा जिले में नहीं है. इस टेस्ट के लिए मरीज को बिलासपुर भेजा जाता है. हालांकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना होने के बाद अब इस मशीन के यहां जल्द उपलब्ध हो जाने की बात डॉक्टर कहते हैं.




नि:शुल्क दवा का प्रावधान, जानकारी ही बचाव : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट गोपाल सिंह कंवर का कहना है कि "वर्तमान में हमारे पास 550 मरीज सक्रिय हैं. कोरबा जिला एड्स के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. अब तो यहां हर महीने 12 नए मरीज सामने आ रहे हैं. हमारा प्रयास रहता है कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने और सुविधाओं के साथ इनकी काउंसिलिंग की जाती है. इस दिशा में लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है".

कोरबा: औद्योगिक जिला होने के कारण कोरबा में प्रतिदिन हजारों ट्रक का आवागमन होता है. एचआईवी एड्स के लिहाज से विभाग टारगेटेड ग्रुप जिसमें ट्रक ड्राइवर, सेक्स वर्कर शामिल हैं. इन्हे प्रथमिकता पर रखा जाता है. इनकी लगातार टेस्टिंग और काउंसिलिंग की जाती है. वर्तमान में जिले में 550 एचआईवी से ग्रसित लोग सक्रिय हैं. अब तो हालात यह हो चुके हैं कि हर महीने लगभग 12 नए मरीज मिल रहे हैं. इस लिहाज से एचआईवी एड्स के लिए कोरबा बेहद संवेदनशील जिला बन चुका है.

आरसेरी सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क दवा का है प्रबन्ध: कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एचआईवी एड्स की जांच, इसके नि:शुल्क दवा वितरण और काउंसलिंग के लिए आरसिटी सेंटर की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से लगातार टेस्टिंग होती है. इससे कई एनजीओ ग्रुप में जुड़े हैं. जो पॉजिटिव पाए गए मरीजों को इनके सुपुर्द कर देते हैं. नि:शुल्क दवा दी जाती है. समय-समय पर जांच की जाती है, और इसके साथ एड्स के साथ कैसे जीवन बिताना है. इसकी सलाह दी जाती है. कई बार संक्रमित व्यक्ति को 5 से 10 साल तक संक्रमित होने का पता नहीं चलता. इस दरमियान वह कई और लोगों को भी संक्रमण दे सकता है.

कोरबा में एडस मरीज के आंकड़े

वर्तमान में 550 मरीज है सक्रिय: कोरबा जिले में वर्तमान में 550 मरीज सक्रिय हैं. एड्स होने के तीन प्रमुख कारण बताए जाते हैं जो किसी संक्रमित खून से इंजेक्शन लगाए जाने वाले सुई की नोक से और असुरक्षित यौन संबंध से हो सकता है. विभाग लगातार यह सलाह देता है खासतौर पर नशा करने वाले लोग एक ही निर्मल का उपयोग कर इंजेक्शन के माध्यम से आशा करते हैं. इनमें एड्स होने के सबसे ज्यादा संभावना होती है. संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध से भी भीड़ होने का एक बड़ा कारण है.

यह भी पढ़ें: देश में बेरोजगारी घटी, प्रदेश में बढ़ी, यह है कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड: नारायण चंदेल

उच्च स्तरीय टेस्ट फिलहाल उपलब्ध नहीं : एचआईवी एड्स संक्रमित मरीज के सामने आने के बाद इन्हें निशुल्क दवा दिया जाता है. एक उच्चस्तरीय टेस्ट और होता है जिसमें cd4 काउंट का परीक्षण किया जाता है. यह मशीन फिलहाल कोरबा जिले में नहीं है. इस टेस्ट के लिए मरीज को बिलासपुर भेजा जाता है. हालांकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना होने के बाद अब इस मशीन के यहां जल्द उपलब्ध हो जाने की बात डॉक्टर कहते हैं.




नि:शुल्क दवा का प्रावधान, जानकारी ही बचाव : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट गोपाल सिंह कंवर का कहना है कि "वर्तमान में हमारे पास 550 मरीज सक्रिय हैं. कोरबा जिला एड्स के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. अब तो यहां हर महीने 12 नए मरीज सामने आ रहे हैं. हमारा प्रयास रहता है कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने और सुविधाओं के साथ इनकी काउंसिलिंग की जाती है. इस दिशा में लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है".

Last Updated : Dec 1, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.