कोरबा: कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर बाल विवाह ना हो, इसके लिए सतत निगरानी प्रशासन कर रहा है. ऐसी शादियों को रोकने में प्रशासन को सफलता भी मिली है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने शुक्रवार को एक और बाल विवाह को रुकवाया. टीम ने कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग के विवाह को रुकवाया. दल में महिला और बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग के सदस्य मौजूद थे.
केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू
दो बेटियों की शादी एक साथ करा रहा था ग्रामीण
दरअसल कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धवईपुर के आश्रित ग्राम रामनगर में बाल विवाह की सूचना विभाग को मिली थी. जिस पर महिला एवं बाल विकास परियोजना कटघोरा और पुलिस की मौके पर पहुंची. गांव में एक ग्रामीण अपनी दो बेटियों की शादी करवा रहा था. इसमें एक बेटी की उम्र 18 साल से अधिक थी, लेकिन दूसरी नाबालिग निकली. टीम ने परिवार के सदस्यों को विवाह नहीं करवाने की समझाइश दी. साथ ही बालिग बेटी की शादी भी लॉकडाउन खत्म होने के बाद करने की बात कही.
धमतरी में सहकारी बैंक से पैसे निकालने के लिए भटक रहे किसान
कानून तोड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी
परिजनों ने भी नाबालिग बेटी की शादी नहीं करने की बात कही. साथ ही टीम ने परिजनों से 18 वर्ष की निर्धारित आयु पूर्ण होने के बाद ही शादी करने का शपथ पत्र भरवाया. कानून तोड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.