कोरबा: करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत कल्दामार में मतदान की प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही है. मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने के कारण यहां लोग 6 घंटे से लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन अब तक उनकी बारी नहीं आई है. जिले में 11 बजे तक 30% से ज्यादा मतदान हो चुका है.
मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन
मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने में अब कुछ ही समय बचा है. दोपहर 3:00 बजे के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी. ऐसे में कई मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां अब भी लंबी लाइन लगी हुई है. मतदाताओं का कहना है कि 'मतदान की प्रक्रिया धीमी होने का कारण मतदाताओं की संख्या ज्यादा है'.
लोगों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार
पहले ही इस ग्राम पंचायत में दो से तीन मतदान केंद्र की मांग की गई थी. लोगों बावजूद इसके मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा नहीं किया गया, जिससे की प्रक्रिया धीमी चल रही है, और लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है.