कोरबा: जिले का एक पोलिंग बूथ ऐसा है. जिसके कमरे किसी यात्री ट्रेन के डिब्बे जैसे हैं. शनिवार को यहां दिनभर मतदाताओं की भीड़ लगी रही. मतदाता यात्रियों की तरह खड़े होकर दिनभर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.
दरअसल नगर पालिक निगम कोरबा के पश्चिम क्षेत्र में कुसमुंडा अंतर्गत विकास नगर पोलिंग बूथ में रेलगाड़ी के डिब्बो जैसा स्वरूप दिया गया है. यह पोलिंग बूथ सुबह से ही मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस पोलिंग बूथ में वार्ड क्रमांक 58 इमली छापर और वार्ड क्रमांक 59 विकास नगर के 7 पोलिंग भाग हैं.
यात्री सफर के लिए तैयार
प्राथमिक शाला केंद्र को रेल के डिब्बे की तरह पेंट किया गया है. भाग संख्या अधिक होने के कारण यहां दिनभर मतदाताओं का तांता लगा रहा. जिससे ऐसा लग रहा था कि ट्रेन में सफर करने के लिए यात्री कतार में खड़े हैं.
![Polling booth like train coaches](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5449476_3x2_krb2.jpg)
पढे़:बिलासपुर: वोटिंग को लेकर दो गुटों में झड़प, पुलिस ने शांत कराया मामला
97 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी डाले वोट
इसी पोलिंग बूथ में 97 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेम बाई गुप्ता ने भी मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रेम बाई को चलने फिरने में दिक्कत होती है. इसके बावजूद भी वह अपने बेटे के साथ मतदान केंद्र पहुंची थी.
![Polling booth like train coaches](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5449476_3x2_krb.jpg)