ETV Bharat / state

कोरबा: मलगांव में ग्रामीणों ने SECL के जीएम को बनाया बंधक, तालाब को लेकर झगड़ा

SECL दीपका क्षेत्र की अर्जित ग्राम मलगांव के ग्रामीणों ने SECL के GM (जनरल मैनेजर) को बंधक बना लिया. दीपका टीआई दलबल घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों ग्रामीणों की चेंगुल से सुरक्षित रिहा कराया.

villagers-held-secl-gm-hostage-in-malgaon-of-korba
मलगांव में ग्रामीणों ने SECL के जीएम को बनाया बंधक
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 10:53 PM IST

कोरबा: जिले में स्थित SECL दीपका क्षेत्र के अर्जित ग्राम मलगांव के ग्रामीणों ने SECL के जीएम माइनिंग शशांक कुमार देवांगन और उनके मैनेजर मनोज कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने फिलहाल SECL के जीएम को छोड़ दिया है, लेकिन विवाद जारी है.

मलगांव में ग्रामीणों ने SECL के जीएम को बनाया बंधक

घटना दीपका क्षेत्र के खदान की विस्तार से संबंधित है. दीपका के अधिकारी खदान के विस्तार के लिए अधिग्रहित भूमि में ओवरबर्डन (मिट्टी) को हटाने के लिए साइट देखने गए थे, इस काम में मलगांव का निस्तारी तालाब मुख्य रूप से बाधा था, जिसको समतलीकरण करने के लिए अधिकारी अपने कर्मचारियों को निर्देशित करने गए थे, लेकिन गांववालों को जब उसकी खबर चली, तो ग्रामीणों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया. जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो अधिकारियों ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद दीपका टीआई दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गांववालों को समझाइश देते हुए अफसरों को ग्रामीणों के बंधन से रिहा कराते हुए वापस ले आए.

GM Shashank Kumar Dewangan
जीएम शशांक कुमार देवांगन

जमीन एसईसीएल कर चुकी है अधिग्रहित
जीएम शशांक कुमार देवांगन ने बताया कि वह जमीन एसईसीएल की ओर से अधिग्रहित की जा चुकी है, जिस पर खदान के विस्तार के लिए तलाब को हटाना बहुत जरूरी है, नहीं तो हम अपने लक्ष्य से पिछड़ जाएंगे. इसी उद्देश्य को लेकर हम लोग मलगांव गए थे, लेकिन ग्रामीणों ने हम पर हमला बोल दिया. दीपका पुलिस ने उनको ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर लाई है.

Villagers held SECL GM hostage in  Malgaon of Korba
तालाब को लेकर विवाद

एसईसीएल की वादाखिलाफी से ग्रामीण परेशान

अब यहां सोचने वाली बात यह है कि जब एसईसीएल की ओर से मलगांव ग्राम की भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है, तो एसईसीएल के अधिकारी को रात के 9 बजे जाने की ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी थी, जो वह दिन में नहीं जा सकते थे. वहीं गांववालों का कहना है कि वो SECL की ओर से की गई वादाखिलाफी से परेशान हैं.

Villagers held SECL GM hostage in  Malgaon of Korba
SECL दीपका क्षेत्र

कोरबा: जिले में स्थित SECL दीपका क्षेत्र के अर्जित ग्राम मलगांव के ग्रामीणों ने SECL के जीएम माइनिंग शशांक कुमार देवांगन और उनके मैनेजर मनोज कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने फिलहाल SECL के जीएम को छोड़ दिया है, लेकिन विवाद जारी है.

मलगांव में ग्रामीणों ने SECL के जीएम को बनाया बंधक

घटना दीपका क्षेत्र के खदान की विस्तार से संबंधित है. दीपका के अधिकारी खदान के विस्तार के लिए अधिग्रहित भूमि में ओवरबर्डन (मिट्टी) को हटाने के लिए साइट देखने गए थे, इस काम में मलगांव का निस्तारी तालाब मुख्य रूप से बाधा था, जिसको समतलीकरण करने के लिए अधिकारी अपने कर्मचारियों को निर्देशित करने गए थे, लेकिन गांववालों को जब उसकी खबर चली, तो ग्रामीणों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया. जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो अधिकारियों ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद दीपका टीआई दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गांववालों को समझाइश देते हुए अफसरों को ग्रामीणों के बंधन से रिहा कराते हुए वापस ले आए.

GM Shashank Kumar Dewangan
जीएम शशांक कुमार देवांगन

जमीन एसईसीएल कर चुकी है अधिग्रहित
जीएम शशांक कुमार देवांगन ने बताया कि वह जमीन एसईसीएल की ओर से अधिग्रहित की जा चुकी है, जिस पर खदान के विस्तार के लिए तलाब को हटाना बहुत जरूरी है, नहीं तो हम अपने लक्ष्य से पिछड़ जाएंगे. इसी उद्देश्य को लेकर हम लोग मलगांव गए थे, लेकिन ग्रामीणों ने हम पर हमला बोल दिया. दीपका पुलिस ने उनको ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर लाई है.

Villagers held SECL GM hostage in  Malgaon of Korba
तालाब को लेकर विवाद

एसईसीएल की वादाखिलाफी से ग्रामीण परेशान

अब यहां सोचने वाली बात यह है कि जब एसईसीएल की ओर से मलगांव ग्राम की भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है, तो एसईसीएल के अधिकारी को रात के 9 बजे जाने की ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी थी, जो वह दिन में नहीं जा सकते थे. वहीं गांववालों का कहना है कि वो SECL की ओर से की गई वादाखिलाफी से परेशान हैं.

Villagers held SECL GM hostage in  Malgaon of Korba
SECL दीपका क्षेत्र
Last Updated : Jul 24, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.