कोरबा: पंचायत चुनाव की तारीख करीब आते ही सरगर्मी बढ़ने लगी है. जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए शुक्रवार को दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है. जिला पंचायत कोरबा में कुल 12 क्षेत्र हैं. इन 12 सीटों के लिए अब तक 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. 6 जनवरी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए अब कुछ दिन ही बाकी हैं.
अब तक इतने नामांकन
अब तक की स्थिति में पंच के 6143 पदों के लिए 3527, सरपंच के 412 पदों के लिए 397, जनपद सदस्य के 114 पदों के लिए 125 और जिला पंचायत के 12 पदों के लिए 19 नामांकन दाखिल हुए हैं.
पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल
- क्षेत्र क्रमांक 6 से कांग्रेस की रीना जायसवाल
- क्षेत्र क्रमांक 9 से रामेश्वरी जगत
- क्षेत्र क्रमांक 8 से गणराज सिंह कंवर
- क्षेत्र क्रमांक 12 से अनीता सिंह
- क्षेत्र क्रमांक 4 से गोदावरी राठौर, जयंती जयसवाल, सावित्री जायसवाल.
- क्षेत्र क्रमांक 2 से उमा देवी पन्ना
- क्षेत्र क्रमांक 10 से किरण
यह सभी पहले भी भी जिला और जनपद पंचायत सदस्य रह चुके हैं. जनपदों में भी जनपद सदस्य के लिए नामांकन दाखिल हो रहे हैं अभ्यर्थी रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- कोरबा: 3 लाख 22 हजार 837 मतदाता करेंगे 584 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
समन्वय समिति करेगी निगरानी
पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने समन्वय समिति का गठन किया है. यह समिति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में गठित हुई है. जिसमें कोरबा जिले की ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष उषा तिवारी को संयोजक बनाया गया है. समिति में सांसद ज्योत्सना महंत, जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, पूर्व विधायक बोधधराम कंवर, श्यामलाल कंवर के साथ ही प्रदेश संयुक्त सचिव हरीश परसाई समेत अन्य कांग्रेस नेता शामिल हैं.