ETV Bharat / state

कोरबा की घटना : गूंगी-बहरी वद्ध महिला सुन नहीं पाई आहट, हाथियों ने कुचलकर मार डाला - korba news

कटघोरा वन मंडल के वनांचल ग्राम अमझर में एक बुजुर्ग महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला. वह वृद्ध महिला गूंगी और बहरी थी. इस कारण वह हाथियों की आहट सुन नहीं पाई.

Elephants ruined the hut
हाथियों ने बरबाद कर दी झोपड़ी
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:44 PM IST

कोरबा : कटघोरा वन मंडल के वनांचल ग्राम अमझर में एक बुजुर्ग महिला (elderly lady) को हाथी ने कुचलकर मार डाला (elephant crushed to death). जानकारी के अनुसार अमझर कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के अंतर्गत आने वाला वनांचल ग्राम है, जहां लंबे समय से हाथियों का आतंक है. हाथी जब गांव की तरफ बढ़े तो बाकी लोग आहट सुनकर भाग गए. जिस महिला की मौत हुई है, वह मूक-बधिर (Deaf mute) थी. आहट सुन नहीं पाने के कारण वह वहीं फंस गई. हाथी ने महिला को अकेला पाकर बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है.



क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

मृत महिला गांव में घास-फूंस की एक झोपड़ीनुमा मकान में रहकर किसी तरह गुजर-बसर करती थी. गांव के समीप हाथियों का झुंड मौजूद था. बुजुर्ग महिला बहरी थी. जिसके कारण हाथियों की आहट सुन ही नहीं सकी.
हाथी ने उसे सामने पाकर कुचल कर मार डाला. आमतौर पर हिंसक हाथी से जब किसी व्यक्ति का अकेले सामना हो जाता है, तब हाथी बेहद विभत्स तरीके से कुचलकर व्यक्ति को मौत के घाट उतार देते हैं. वह पैरों से कुचलने के साथ ही सूंड से हाथ-पैर उखाड़ने का भी प्रयास करते हैं. तरह की घटनाएं बेहद हृदय विदारक और दर्दनाक होती हैं.



घटना की सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी. इस संबंध में पसान रेंज के रेंजर धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि हाथी के हमले से महिला की मौत हुई है. हाथियों और मानव के द्वंद को रोकने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. कई बार हाथी गांव के समीप पहुंच जाते हैं और ग्रामीणों को अकेला पाकर मौत के घाट उतार देते हैं. ताजा मामले में भी ऐसा ही हुआ है, महिला सुन नहीं सकती थी. इसलिए वहां हाथियों की चपेट में आ गई. मुआवजा प्रकरण तैयार कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

कोरबा : कटघोरा वन मंडल के वनांचल ग्राम अमझर में एक बुजुर्ग महिला (elderly lady) को हाथी ने कुचलकर मार डाला (elephant crushed to death). जानकारी के अनुसार अमझर कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के अंतर्गत आने वाला वनांचल ग्राम है, जहां लंबे समय से हाथियों का आतंक है. हाथी जब गांव की तरफ बढ़े तो बाकी लोग आहट सुनकर भाग गए. जिस महिला की मौत हुई है, वह मूक-बधिर (Deaf mute) थी. आहट सुन नहीं पाने के कारण वह वहीं फंस गई. हाथी ने महिला को अकेला पाकर बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है.



क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

मृत महिला गांव में घास-फूंस की एक झोपड़ीनुमा मकान में रहकर किसी तरह गुजर-बसर करती थी. गांव के समीप हाथियों का झुंड मौजूद था. बुजुर्ग महिला बहरी थी. जिसके कारण हाथियों की आहट सुन ही नहीं सकी.
हाथी ने उसे सामने पाकर कुचल कर मार डाला. आमतौर पर हिंसक हाथी से जब किसी व्यक्ति का अकेले सामना हो जाता है, तब हाथी बेहद विभत्स तरीके से कुचलकर व्यक्ति को मौत के घाट उतार देते हैं. वह पैरों से कुचलने के साथ ही सूंड से हाथ-पैर उखाड़ने का भी प्रयास करते हैं. तरह की घटनाएं बेहद हृदय विदारक और दर्दनाक होती हैं.



घटना की सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी. इस संबंध में पसान रेंज के रेंजर धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि हाथी के हमले से महिला की मौत हुई है. हाथियों और मानव के द्वंद को रोकने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. कई बार हाथी गांव के समीप पहुंच जाते हैं और ग्रामीणों को अकेला पाकर मौत के घाट उतार देते हैं. ताजा मामले में भी ऐसा ही हुआ है, महिला सुन नहीं सकती थी. इसलिए वहां हाथियों की चपेट में आ गई. मुआवजा प्रकरण तैयार कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.