कोरबा: काम में लापरवाही बरतने के कारण चौकी कोरबी के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. चौकी प्रभारी प्रेमनाथ बघेल ने एक आदिवासी किशोरी की मौत के केस में जांच में लापरवाही बरती थी. जिसके कारण एसपी अभिषेक मीणा ने उन्हें निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है. डीजीपी के आदेश के बाद पुलिसकर्मियों की शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक और भी संजीदा नजर आ रहे हैं.
पढ़ें-बरपानी ट्रिपल मर्डर: 'आरोपियों को निर्भया कांड की तरह दी जाएगी सजा'
पसान थाना टीआई पहले ही सस्पेंड
जिन पुलिसकर्मियों की शिकायते मिल रही हैं. उन्हें तत्काल निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही हैं. इसी कड़ी में कोरबी चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक प्रेमनाथ बघेल को एसपी अभिषेक मीणा ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है. आदिवासी किशोरी की मौत केस में पसान टीआई पहले ही सस्पेंड हैं. डीजीपी ने टीआई अभय सिंह बैस को भी काम में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया था.