कोरबा: जिले के कुसमुंडा थाने में पदस्थ सिपाही जितेंद्र कुमार जायसवाल के खिलाफ एक युवती ने अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जवान जितेंद्र जायसवाल के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला बीते महीने का बताया जा रहा है. जिसकी शिकायत युवती ने 2 हफ्ते बाद कुसमुंडा थाने में की है. लिखित शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि उसने 25 सितंबर को शहर के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था.
वेरिफिकेशन के दौरान छेड़छाड़
इसके बाद युवती के मोबाइल पर 6 अक्टूबर को कुसमुंडा थाने से फोन आया और पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने में बुलाया गया. इस दौरान युवती शहर से बाहर थी. इसलिए वह 9 अक्टूबर को थाने पहुंची. जिसके बाद 15 अक्टूबर को सिपाही जितेंद्र ने मोबाइल पर कॉल करके युवती को कुछ और कागजात लेकर 16 अक्टूबर को थाने आने को कहा. युवती थाने पहुंची तब सिपाही जितेंद्र ने युवती के परफ्यूम की तारीफ की और कहा कि वह बेहद आकर्षक है.
सेवा शुल्क के नाम पर अश्लील बातें
आरोपी सिपाही सेवा शुल्क के बदले लॉन्ग ड्राइव जाने और अश्लील बातें करने लगा. युवती का आरोप है कि पहले तो आरोपी ने 17 अक्टूबर को एसपी ऑफिस जाकर अपने आवेदन का वेरिफिकेशन कराने की बात कही. इसके बाद जब युवती एसपी ऑफिस जाने के लिए निकली तो सिपाही जितेंद्र सेवा शुल्क का नाम लेते हुए अश्लील बातें करने लगा. युवती ने जब ऐसा करने से मना किया तो सिपाही जितेंद्र ने उसका हाथ भी पकड़ लिया.
पहले भी आ चुकी है शिकायतें
सिपाही जितेंद्र जायसवाल के खिलाफ कुसमुंडा थाने में युवती की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. उसका रिकॉर्ड पहले से काफी खराब बताया जाता है. जायसवाल की नियुक्ति बिलासपुर जिला बल में हुई थी. जहां से वह करीब 5 साल पहले कोरबा आया था. जहां दर्री थाने में लंबे समय से पदस्थ था. जहां उसकी कई शिकायतें मिलने के बाद उसे कुसमुंडा थाना भेजा गया था. यहां भी वो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. फिलहाल जिस थाने में वो पदस्थ है, उसी थाने में उसके खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है.