ETV Bharat / state

बाजारों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग हो रही खरीददारी, लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी

कोरबा के हाट बाजारों में कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. खरीददारी के लिए यहां पहुंचे लोगों ने न तो मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे थे. लोगों की इस हरकत की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

Shopping without social distancing
लापरवाही की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:05 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं. कोरबा के हाट बाजारों में लोग नियमों की अनदेखी करते हुए खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. जिले के हरदी बाजार ग्राम पंचायत में लगने वाले हाट बाजारों में शासन की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए बेधड़क खरीदारी की जा रही है. यहां लोगों ने न ही मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था.

लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी

बाजारों में आने वाले लोगों ने न तो मास्क लगा रखा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं. हाट बाजार में लोग ऐसे घूम रहे हैं, मानों उन्हें कोरोना वायरस का कोई डर ही न हो. जिस तरह से छत्तीसगढ़ और देश में कोविड-19 के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. आने वाले समय में ऐसी लापरवाही घातक साबित हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार देर रात प्रदेश में कुल 243 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 246 से ज्यादा हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें-जशपुर: किराना व्यापारी दो सगे भाई सहित तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

लापरवाही न पड़ जाए भारी

ऐसे ही रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. भाठागांव में एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही महिला किसी को बिना बताए घर लौट आई थी. इसके अगले दिन ही तबीयत बिगड़ी और उसकी घर पर ही मौत हो गई. रात भर महिला का शव घर पर था, इस दौरान सैकड़ों लोग महिला के घर भी पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद तकरीबन 200 लोगों को जांच के दायरें में रखा गया है.

कोरबा : छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं. कोरबा के हाट बाजारों में लोग नियमों की अनदेखी करते हुए खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. जिले के हरदी बाजार ग्राम पंचायत में लगने वाले हाट बाजारों में शासन की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए बेधड़क खरीदारी की जा रही है. यहां लोगों ने न ही मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था.

लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी

बाजारों में आने वाले लोगों ने न तो मास्क लगा रखा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं. हाट बाजार में लोग ऐसे घूम रहे हैं, मानों उन्हें कोरोना वायरस का कोई डर ही न हो. जिस तरह से छत्तीसगढ़ और देश में कोविड-19 के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. आने वाले समय में ऐसी लापरवाही घातक साबित हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार देर रात प्रदेश में कुल 243 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 246 से ज्यादा हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें-जशपुर: किराना व्यापारी दो सगे भाई सहित तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

लापरवाही न पड़ जाए भारी

ऐसे ही रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. भाठागांव में एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही महिला किसी को बिना बताए घर लौट आई थी. इसके अगले दिन ही तबीयत बिगड़ी और उसकी घर पर ही मौत हो गई. रात भर महिला का शव घर पर था, इस दौरान सैकड़ों लोग महिला के घर भी पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद तकरीबन 200 लोगों को जांच के दायरें में रखा गया है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.