ETV Bharat / state

कोरबा मेडिकल कॉलेज में महिला कर्मचारी से यौन शोषण, गुमनाम पत्र से हुआ खुलासा, प्रबंधन ने जांच के दिए आदेश - कोरबा क्राइम न्यूज

कोरबा मेडिकल कॉलेड में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गुमनाम लेटर के जरिए महिला कर्मचारी ने यौन शोषण का खुलासा किया. महिला कर्मचारी ने जीवनदीप समिति के एक कर्मचारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. कोरबा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

Sexual abuse of female employee in Korba Medical College
कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 11:37 PM IST

कोरबा: कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल को एक गुमनाम शिकायती पत्र मिला है. इस पत्र में अस्पताल में पदस्थ जीवनदीप समिति के अधीन कार्यरत एक कर्मचारी पर 2 साल तक अनाचार किए जाने का संगीन आरोप लगाया गया है. शिकायत पत्र के मुताबिक यह खत अस्पताल में ही कार्यरत एक महिला के द्वारा लिखा गया है. जो शादीशुदा है और लोक लिहाज के डर से अपने नाम का उल्लेख शिकायती पत्र में नहीं कर सकती है. इस पत्र के मुताबिक पीड़िता परेशान करने वाले कर्मचारी को अस्पताल से बाहर करवाना चाहती है.

कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल

पीड़िता ने ब्लैकमेल का किया उल्लेख
गुमनाम शिकायती पत्र के माध्यम से किसी महिला ने जेडीएस के कर्मचारी पर ब्लैकमेल कर अनाचार का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उसने आरोपी कर्मचारी को अस्पताल से बाहर करने की मांग की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. सप्ताह भर पूर्व जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के नाम से रजिस्टर्ड डाक से एक खत पहुंचा. इस खत को पढ़कर अस्पताल प्रबंधन के कान खड़े हो गए. पीड़िता ने जीवनदीप समिति के एक कर्मचारी पर 2 साल से ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी देते हुए दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

कोरबा में भू-विस्थापितों ने फूंका कोयला मंत्री का पुतला, खदान बंद करने की दी चेतावनी


भले ही यह पत्र गुमनाम है और शिकायतकर्ता के नाम का उल्लेख नहीं है. लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया है. कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन वाईडी बड़गईया ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि पत्र में जो आरोप लगाए गए हैं. उसकी सत्यता की जांच की जाएगी. अस्पताल में एक इंटरनल महिला महिला उत्पीड़न समिति भी है. वह भी इस मामले की जांच करेगी

कोरबा: कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल को एक गुमनाम शिकायती पत्र मिला है. इस पत्र में अस्पताल में पदस्थ जीवनदीप समिति के अधीन कार्यरत एक कर्मचारी पर 2 साल तक अनाचार किए जाने का संगीन आरोप लगाया गया है. शिकायत पत्र के मुताबिक यह खत अस्पताल में ही कार्यरत एक महिला के द्वारा लिखा गया है. जो शादीशुदा है और लोक लिहाज के डर से अपने नाम का उल्लेख शिकायती पत्र में नहीं कर सकती है. इस पत्र के मुताबिक पीड़िता परेशान करने वाले कर्मचारी को अस्पताल से बाहर करवाना चाहती है.

कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल

पीड़िता ने ब्लैकमेल का किया उल्लेख
गुमनाम शिकायती पत्र के माध्यम से किसी महिला ने जेडीएस के कर्मचारी पर ब्लैकमेल कर अनाचार का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उसने आरोपी कर्मचारी को अस्पताल से बाहर करने की मांग की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. सप्ताह भर पूर्व जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के नाम से रजिस्टर्ड डाक से एक खत पहुंचा. इस खत को पढ़कर अस्पताल प्रबंधन के कान खड़े हो गए. पीड़िता ने जीवनदीप समिति के एक कर्मचारी पर 2 साल से ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी देते हुए दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

कोरबा में भू-विस्थापितों ने फूंका कोयला मंत्री का पुतला, खदान बंद करने की दी चेतावनी


भले ही यह पत्र गुमनाम है और शिकायतकर्ता के नाम का उल्लेख नहीं है. लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया है. कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन वाईडी बड़गईया ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि पत्र में जो आरोप लगाए गए हैं. उसकी सत्यता की जांच की जाएगी. अस्पताल में एक इंटरनल महिला महिला उत्पीड़न समिति भी है. वह भी इस मामले की जांच करेगी

Last Updated : Feb 9, 2022, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.