कोरबा: कटघोरा में गौरव पथ निर्माण में हो रही देरी की शिकायत पर SDM अभिषेक शर्मा निरीक्षण पर निकले. निरीक्षण के दौरान काम में खामी पाए जाने पर इंजीनियर और अधिकारियों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई. काम की गुणवत्ता पता करने सामग्रियों को जांच के लिए लैब भेजा है. उन्होंने सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों को भी फटकार लगाई.निरीक्षण के दौरान उनके साथ राजस्व, लोकनिर्माण और नगरीय निकाय के अफसर और कर्मचारी भी मौजूद थे.
नगरपालिका के सब-इंजिनियर्स के काम से हुए नाराज
इससे पहले उन्होंने सीएमओ जेबी सिंह, उप अभियंता चंद्रप्रकाश जायसवाल और PWD के इंजीनियर से गौरव पथ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां ली. उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नगर पंचायत के अफसरों को फटकार भी लगाई. एसडीएम ने सीएमओ को दो दिन के अंदर गौरव पथ निर्माण को लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
कोरोना का खतरा: विधायक शैलेश पांडेय ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
सड़क के किनारे पेयजल के लिए पाइप शिफ्टिंग का काम कराया जा रहा है. कई दुकानदार और मकान मालिक पाइप के लिए खुदाई करने नहीं दे रहे हैं. SDM ने इंजीनियरों को कहा है कि लोगों को विश्वास में लेकर काम करें. खुदाई से किसी को दिक्कत ना हो, इसका भी ख्याल रखा जाए. इसके लिए खुदाई से एक हफ्ते पहले मकान मालिकों को इसकी सूचना दी जाये. ताकि वे अपने पाइप लाइन कनेक्शन सुधार की तैयारी कर सके.
काम में देरी से कलेक्टर भी नाराज
गौरवपथ के निर्माण कार्य में सामने आ रही समस्या और काम के धीमेपन से खुद जिला कलेक्टर भी नाराज है. बकौल सूत्र उन्होंने कुछ दिन पहले पालिका के अफसरों के सामने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी और उन्हें अल्टीमेटम दिया था. बताया गया कि जिला कलेक्टर ने दो टूक कहा है कि यदि काम करने के तरीके में बदलाव नहीं आता या इससे जुड़ी और शिकायतें उनके दफ्तर तक आती है तो वे लोकनिर्माण विभाग को काम का जिम्मा सौंप देंगी. कलेक्टर के इस रवैये के बाद नगरपालिका के अफसर, कर्मियों में हलचल तेज हो चली है.