कोरबाः मुड़ापार बाईपास मार्ग पर संचालित मोबाइल दुकान में धावा बोलकर अज्ञात आरोपियों ने 90 हजार का माल पार कर दिया. पुरानी बस्ती रानी रोड निवासी अजय देवांगन मुड़ापार बाजार के सामने मुख्य मार्ग पर मोबाइल दुकान का संचालन करता है. बीती रात अजय, दुकान बंद कर घर चला गया. जिसके बाद चोरों ने दुकान में चोरी कर लगभग 90 हजार रुपए का माल उड़ा दिया.
पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़े कंप्यूटर चोरी के 2 आरोपी
छत के सहारे दुकान में घुसे चोर
मुड़ापार में डिजिटल मोबाइल रिपेयरिंग के नाम से दुकान का संचालन किया जाता है. जहां बीती रात चोरों ने दुकान का सीट हटाकर रिपेयरिंग के लिए रखी मोबाइल , ईयरफोन, घड़ी सहित नकदी रकम की चोरी कर ली. चोरों ने इससे पहले दरवाजे के रास्ते से अंदर जाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. लास्ट में वे छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किए और चोरी की घटना को अंजाम दिया.चोरी की घटना ने पुलिस के पेट्रोलिंग पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है. क्योंकि घटना मुख्य मार्ग पर संचालित दुकान में हुई है. जहां रात में लगातार पुलिस गति करती रहती है.