कोरबा: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस अलग अलग जिले में प्रेस कॉंफ्रेंस कर रही है. कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केंद्र सरकार को घेरा. मंत्री अग्रवाल कहा कि आज सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश में आम जनता की आवाज उठाना और करप्शन के अगेंस्ट बोलना गुनाह हो गया है. प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे और 4 बार के सांसद राहुल जी जब भी संसद के भीतर बोलते हैं, तो उनको बोलने ही नहीं दिया जाता है. सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उनकी सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है.
अडानी मोदी संबंध पर पूछा था सवाल: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यह भी कहा कि "राहुल गांधी पर कार्रवाई का एकमात्र कारण यह है कि गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुखती रग पर हाथ रख दिया है. राहुल ने पीएम के निकट सहयोगी गौतम अडानी के घोटाले और मोदी अडानी गठबंधन पर सवाल किया था. उन्होंने पहला सवाल पूछा कि 20000 करोड़ रुपए की जो संपत्ति है, यह स्वयं अडानी तो कमा नहीं सकते. क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बिजनेस में अडानी है. यह पैसा कहां से आया. यह काला धन किसका है?
यह भी पढ़ें: कोरबा में कैंसर का इलाज शुरू, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हुई ब्रेस्ट कैंसर की सफल सर्जरी
साजिश का आरोप: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यह भी पूछा कि "मोदी जी से अडानी का किस तरह का रिश्ता है?'' उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी से डरती है, इसलिए चरणबद्ध तरीके से उनके खिलाफ कार्रवाई की है. वह 13 अप्रैल को कर्नाटक में चुनावी भाषण देते हैं. 16 अप्रैल 2019 को बीजेपी के विधायक पूर्णेश मोदी सूरत में शिकायत दर्ज करा देते हैं. अब 23 मार्च को राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए अधिकतम सजा 2 साल की दी गई. 24 घंटे के भीतर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता निरस्त कर दी. यह सभी घटनाक्रम सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है."
चरणबद्ध आंदोलन करेगी कांग्रेस पार्टी: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी. इसकी शुरुआत जुलूस रैली से होगी. छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे को लेकर हम जनता तक जाएंगे. लोगों को बताएंगे कि किस तरह से दुर्भावना पूर्वक राहुल गांधी के ऊपर कार्रवाई की गई है."