कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (KOrba) में लगातार बारिश (Non stop rain )किसानों (Farmer) के लिए मुसीबत बनती जा रही है. कोरबा जिले में बारिश के मौसम (Rainy season) के दौरान एक जून से 28 सितंबर तक कुल 1496.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. जो कि पिछले कई वर्षों से अधिक है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों के दौरान इतनी अधिक बारिश नहीं हुई थी. वहीं इस बार की रिकॉर्डतोड़ बारिश का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. जिले के मिनीमाता बांगो बांध के साथ ही हसदेव बराज दर्री भी लबालब हो चुका है. ऐसे में हद से ज्यादा बारिश का असर किसानों की फसल पर देखने को मिलेगा.
जिले के अलग क्षेत्रों में इतनी बारिश
सितंबर माह में अब तक की स्थिति में तहसील कोरबा में 1407.6 मिलीमीटर, करतला में 1061.7 मिली, कटघोरा में 1646 मिली, पाली में 1312.6 मिली, पोंड़ीउपरोड़ा तहसील में 1424.3 मिली, दर्री में 2020.8 मिली एवं हरदीबाजार तहसील में 1604.6 मिलीमीटर कुल वर्षा रिकार्ड की गई है. इस प्रकार जिले में अब तक कुल 10477.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. पिछले वर्ष इसी अवधि में 9189.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक इस वर्ष 1288.2 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है.
इतनी अधिक बारिश
इस विषय में उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में सामान्य वर्षा की तुलना में अभी तक 114.8 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. सामान्य वर्षा की तुलना में सर्वाधिक बारिश तहसील दर्री में 157.2 प्रतिशत, तहसील कटघोरा में 128.1 प्रतिशत, पोड़ी-उपरोड़ा में 122 प्रतिशत, हरदीबाजार में 122.2 प्रतिशत, कोरबा में 101.9 प्रतिशत, तहसील पाली में 99.9 प्रतिशत एवं करतला में 77.1 प्रतिशत बारिश हो चुकी है.