ETV Bharat / state

ढाई महीने तक पुलिस को छकाता रहा दुष्कर्म का आरोपी, कोरबा से गिरफ्तार - Korba Police thana Pasan

Rape Accused Arrested in korba कोरबा पुलिस को कई दिनों से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपी को न्यायालय ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. Police thana Pasan

Rape Accused Arrested in korba
कोरबा में रेप का आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2023, 7:49 AM IST

कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्र पसान में दुष्कर्म के एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी ढाई महीने पहले पीड़ित से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने बाद फरार हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद ही तलाश शुरू की थी. लेकिन वह लगातार पुलिस को छकाते हुए छिपा हुआ था. आखिरकार पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

ये है पूरा मामला: पसान पुलिस थाना में प्रार्थिया ने बीते 7 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता के अनुसार, आरोपी आडसरा निवासी है, उसने लगभग डेढ़ साल पहले पीड़िता को बम्हनी नदी के किनारे ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की रिपोर्ट पर पसान थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर और आरोपी की तलाश शुरु की. दुष्कर्म के आरोपी की धरपकड़ के लिये उच्च अधिकारियों ने पसान थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए. लेकिन केस दर्ज होने की खबर लगते ही आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया. पुलिस और आरोपी के बीच कई दिनों तक लुका छिपी चलता रहा. जिसके बाद शनिवार की रात आरोपी पुलिस की पकड़ में आया.

गृह ग्राम से ही पकड़ा गया आरोपी: पसान थाना पुलिस की टीम ने आरोपी के गांव अडसरा में दबिश दी. आरोपी रतन नेताम अपने गृह में मौजूद था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय कटघोरा में पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है.

बलौदा बाजार जिला कोर्ट ने रेप के दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
पेंड्रा में रिश्तेदार ही निकला रेप का आरोपी, गिरफ्त में आया दरिंदा
कवर्धा में सिरदर्द का इलाज कराने पहुंची लड़की के साथ बाबा ने किया रेप

कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्र पसान में दुष्कर्म के एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी ढाई महीने पहले पीड़ित से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने बाद फरार हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद ही तलाश शुरू की थी. लेकिन वह लगातार पुलिस को छकाते हुए छिपा हुआ था. आखिरकार पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

ये है पूरा मामला: पसान पुलिस थाना में प्रार्थिया ने बीते 7 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता के अनुसार, आरोपी आडसरा निवासी है, उसने लगभग डेढ़ साल पहले पीड़िता को बम्हनी नदी के किनारे ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की रिपोर्ट पर पसान थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर और आरोपी की तलाश शुरु की. दुष्कर्म के आरोपी की धरपकड़ के लिये उच्च अधिकारियों ने पसान थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए. लेकिन केस दर्ज होने की खबर लगते ही आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया. पुलिस और आरोपी के बीच कई दिनों तक लुका छिपी चलता रहा. जिसके बाद शनिवार की रात आरोपी पुलिस की पकड़ में आया.

गृह ग्राम से ही पकड़ा गया आरोपी: पसान थाना पुलिस की टीम ने आरोपी के गांव अडसरा में दबिश दी. आरोपी रतन नेताम अपने गृह में मौजूद था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय कटघोरा में पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है.

बलौदा बाजार जिला कोर्ट ने रेप के दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
पेंड्रा में रिश्तेदार ही निकला रेप का आरोपी, गिरफ्त में आया दरिंदा
कवर्धा में सिरदर्द का इलाज कराने पहुंची लड़की के साथ बाबा ने किया रेप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.