कोरबाः छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद शहर में इसके रोकथाम के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रबंधन ने स्टेशन को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है और ओव्हर ब्रिज की रेलिंग से लेकर पूरे स्टेशन में सफाई की जा रही है. साथ ही लोगों को जागरुक करने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है.
रेलवे निरिक्षक वीरेंद्र ने बताया कि साफ-सफाई के साथ भीड़ भाड़ से बचने के लिए विशेष तरह से तैयारी की जा रही है. टिकट काउंटर पर लोगों को टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े होने के समय एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखने का निर्देश दिए जा रहे हैं और दूरी मेंटेन करने के लिए कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखे. साथ ही रेलवे पुलिस की ओर से स्वच्छता के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.