ETV Bharat / state

कोरबा में प्री-मानसून की बारिश, लोगों को मिली गर्मी से रहात - कोरबा प्री मानसून

कोरबा में प्री-मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. प्री-मानसून की बारिश को देख इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.

कोरबा में प्री मानसून की बारिश,
कोरबा में प्री मानसून की बारिश,
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 11:09 PM IST

कोरबा: बुधवार को प्री-मानसून की बारिश हुई. बारिश से शहर के लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. बुधवार की सुबह से ही बादल छाए रहे और शाम होते ही जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को नौतपा का अंतिम दिन भी था और प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को राहत दी है.

शहरवासी के साथ-साथ किसानों के चेहरे भी खिल उठे. मानसून का इंतजार कर रहे किसान प्री-मानसून की बारिश से खासे उत्साहित दिखे. जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की ऐसी बारिश से अब मानसून के ठीक समय पर कोरबा पहुंचने के आसार हैं. किसानों ने खरीफ फसल के लिए खासी तैयारी कर रखी है. बुधवार को प्री मानसून की बारिश के बाद तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को काफी हद तक भीषण गर्मी से राहत मिली है.

पढ़ें : महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान निसर्ग

राजधानी में बारिश

राजधानी में भी मंगलवार को तेज हवाओं और गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई, जिसके बाद से मंगलवार शाम से मौसम सुहाना हो गया था. वहीं बुधवार को भी सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिसके कारण बुधवार का मौसम भी सुहाना हो गया है. इस बारिश से लोगों को नौतपा की गर्मी से भी काफी राहत मिली है. राजधानी में मंगलवार की तरह ही बुधवार की सुबह से गरज-चमक के साथ खूब बारिश हो रही है.

महाराष्ट्र में निसर्ग चक्रवात

वहीं महाराष्ट्र में लोगों निसर्ग चक्रवात से परेशान हैं. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक चक्रवात निसर्ग मुख्य रूप से रायगढ़ जिले से गुजर रहा है. विभाग ने कहा कि यह मुंबई और पूरे देश में अगले 3 घंटे में प्रवेश कर जाएगा. अगले एक घंटे में तूफान तट से टकराएगा और पूरी प्रक्रिया 3 घंटे में पूरी हो जाएगी.

कोरबा: बुधवार को प्री-मानसून की बारिश हुई. बारिश से शहर के लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. बुधवार की सुबह से ही बादल छाए रहे और शाम होते ही जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को नौतपा का अंतिम दिन भी था और प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को राहत दी है.

शहरवासी के साथ-साथ किसानों के चेहरे भी खिल उठे. मानसून का इंतजार कर रहे किसान प्री-मानसून की बारिश से खासे उत्साहित दिखे. जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की ऐसी बारिश से अब मानसून के ठीक समय पर कोरबा पहुंचने के आसार हैं. किसानों ने खरीफ फसल के लिए खासी तैयारी कर रखी है. बुधवार को प्री मानसून की बारिश के बाद तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को काफी हद तक भीषण गर्मी से राहत मिली है.

पढ़ें : महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान निसर्ग

राजधानी में बारिश

राजधानी में भी मंगलवार को तेज हवाओं और गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई, जिसके बाद से मंगलवार शाम से मौसम सुहाना हो गया था. वहीं बुधवार को भी सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिसके कारण बुधवार का मौसम भी सुहाना हो गया है. इस बारिश से लोगों को नौतपा की गर्मी से भी काफी राहत मिली है. राजधानी में मंगलवार की तरह ही बुधवार की सुबह से गरज-चमक के साथ खूब बारिश हो रही है.

महाराष्ट्र में निसर्ग चक्रवात

वहीं महाराष्ट्र में लोगों निसर्ग चक्रवात से परेशान हैं. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक चक्रवात निसर्ग मुख्य रूप से रायगढ़ जिले से गुजर रहा है. विभाग ने कहा कि यह मुंबई और पूरे देश में अगले 3 घंटे में प्रवेश कर जाएगा. अगले एक घंटे में तूफान तट से टकराएगा और पूरी प्रक्रिया 3 घंटे में पूरी हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.