कोरबा : रामपुर चौकी पुलिस ने रईसजादों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 6 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए सभी जुआरी शहर के बड़े व्यपारी हैं. जो हर बार अलग-अलग स्थानों पर जुए का फड़ सजाते थे. लेकिन इस बार वह पुलिस को चकमा नहीं दे सके.
पकड़े गए जुआरी शहर के नामी-गिरामी लोगों में शामिल हैं. पुलिस की मानें तो इस तरह के जुए के फड़ की सूचना लंबे समय से मिल रही थी. लेकिन रईस लोगों के जुए की यह महफिल हर बार नए-नए जगहों पर सजती थी. इस बार पुलिस को मुखबिर के जरिए सटीक स्थान की जानकारी मिली.जिससे कि यह कार्रवाई संभव हो पाई.
इस संबंध में रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ने बताया कि कोरबा तहसील कार्यालय के बगल में डी श्रीनिवास का फार्म हाउस है. इस फार्म हाउस में जुआ का बड़ा फड़ लगने की सूचना मुखबिर से मिली थी. सीएसपी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ फार्म हाउस में दबिश दी. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण सीएसपी राहुल देव शर्मा ने खुद टीम के साथ छापामार कार्रवाई की. जहां से 11 जुआरियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.
पढ़ें- रायगढ़: नशे और घरेलू विवाद से तंग आकर पत्नी ने की पति की हत्या, थाने में किया सरेंडर
फार्म हाउस में पुलिस को देख जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मौके से 11 जुआरियों को पकड़कर 6 लाख 8 हजार 600 रुपए नकद, ताश की गड्डी, शराब की बोतल जब्त की है.
पकड़े गए आरोपी के नाम
पकड़े गए जुआरियों में तेजचंद्र रामानी, राम चावलानी, मनोज अग्रवाल, त्रिलोक चंद्र गुप्ता, सुखीराम अग्रवाल, लव पंजाबी, विनोद सिंधी, दीपक कुमार, देव कुमार, कृष्ण कुमार गोस्वामी और फार्म हाउस का मालिक डी श्रीनिवास शामिल हैं. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.