कोरबा: होली त्योहार के मद्देनजर शानिवार को कटघोरा थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कटघोरा के आला-अधिकारी और जनप्रतिनिधि के साथ-साथ शहर के वारिष्ठ नागरिक शामिल हुए.
इस दौरान कटघोरा SDOP पंकज पटेल और थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बैठक के दौरान नगर के लोगों ने कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द समाधान करने की मांग की. जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.
'किसी भी घटना की तुरंत दें जानकारी'
पुलिस ने कहा कि 'हम सभी के साथ है और किसी भी तरह की घटना आसपास के क्षेत्र में अगर होती है, तो वे थाने में सूचना दें. साथ ही डायल 112 का उपयोग भी करें. इससे पुलिस उनकी मदद के लिए समय पर पहुंचेगी. होली के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.'
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी रुद्रपाल कंवर ने कोरोना वायरस से बचाव और इससे होने वाले दुष्प्रभाव को बताया साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली खेलते वक्त सावधानी बरतें.