ETV Bharat / state

सरकार ने कोरबा को दिए तीन और नए धान खरीदी केंद्र, इस वर्ष कुल 5 को मिली मंजूरी

paddy purchase in korba कोरबा जिले में सरकार ने इस वर्ष कुल 5 नए धान खरीदी केंद्रों को मंजूरी दी है. 14 नवंबर को 2 केंद्रों का स्वीकृति आदेश जारी करने के बाद 16 नवंबर को 3 और नए केंद्रों को शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. जिससे किसानों को राहत मिलेगी.

5 new paddy procurement centers approved
कोरबा में धान खरीदी
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 11:35 PM IST

कोरबा: कोरबा जिला प्रशासन द्वारा जिले की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 5 नए केंद्रों को शुरू करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. अब सभी पांच नए केंद्र को शासन ने मंजूरी दे दी है. इसका लाभ धान खरीदी की प्रक्रिया के दौरान किसानों को मिलेगा. 4 दिनों के अंतराल में पांचों नए धान खरीदी केंद्रों को शुरू किए जाने संबंधी आदेश सरकार ने जारी कर दिया है.

इन स्थानों पर खुलेंगे नए धान खरीदी केंद्र: कोरबा जिले में भी किसानों की मांग पर शासन ने तीन और नए धान खरीदी केंद्रों को स्वीकृति प्रदान की है. जिले में लाफा समिति के अंतर्गत पोटापानी धान खरीदी केंद्र, श्यांग समिति अंतर्गत लेमरू एवं कोरकोमा समिति अंतर्गत चचिया धान खरीदी केंद्र को मंजूरी दी है. कलेक्टर संजीव झा ने सभी नए धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है.

इन 2 केंद्रों की पहले ही मिल चुकी है स्वीकृति: शासन ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए हाल ही में कोरबा जिले में दो नए धान खरीदी केंद्र बिंझरा समिति के अंतर्गत तानाखार और उतरदा पाली समिति के अंतर्गत बोईदा धान खरीदी केंद्र को स्वीकृति दिया था. नए धान खरीदी केंद्रों को स्वीकृति मिलने से दूरस्थ क्षेत्रों के किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने में सहूलियत होगी. साथ ही उन्हें धान बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

धान खरीदी केंद्रों की संख्या हुई 60: जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी एसके जोशी ने बताया कि "कोरबा जिले में पोटापानी, लेमरू और चचिया धान खरीदी केंद्र को स्वीकृति मिलने के बाद नए धान खरीदी केंद्रों की संख्या 5 हो गई है. इसके साथ जिले में कुल उपार्जन केंद्रों की संख्या भी बढ़ गई है. जिले में पहले 55 धान उपार्जन केंद्र थे. पांच नए केंद्रों को स्वीकृति मिलने से जिले में अब कुल धान उपार्जन केंद्रों की संख्या 60 हो गई है."

अलग अलग गांव के 1900 किसानों को मिलेगा लाभ: जिले में अब नए धान खरीदी केंद्रों की संख्या 5 हो गई है. इन सभी पांच धान खरीदी केंद्रों से 36 गांव के एक हजार 920 पंजीकृत किसान लाभान्वित होंगे. इसमें पोटापानी धान खरीदी केंद्र अंतर्गत ग्राम पोटापानी, अलगीडांड, बग्धरीडांड, गांव के 274 किसानों को फायदा होगा. चचिया धान खरीदी केंद्र से ग्राम चचिया, मदनपुर,पसरखेत,धौराभांठा,कुदमुरा, तौलीपाली गांव के 538 किसानों को लाभ मिलेगा. लेमरू धान खरीदी केंद्र से ग्राम अरसेना, अरेतरा, कुटुरवां,गढ़ उपरोड़ा, डोकर मना, देवपहरी, नकिया, बड़ गाव, लेमरू के 311 किसान को लाभ मिलेगा. तानाखार खरीदी केंद्र से तानाखार,बरपाली,अमलीभावना,घरी पखना,घुंचपुर, केनाडांड,दर्राभांठा, बांझीबन,डगनिया, कोड़ा, गुडरुमुड़ा, हथमार,किरगी कला, के 274 किसान लाभान्वित होंगे. इसी प्रकार बोईदा नवीन खरीदी केंद्र से ग्राम बोईदा, मुरली झांझ, कसियाडीह, ओझईयाइन गांव के 523 किसान लाभान्वित होंगे.

कोरबा: कोरबा जिला प्रशासन द्वारा जिले की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 5 नए केंद्रों को शुरू करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. अब सभी पांच नए केंद्र को शासन ने मंजूरी दे दी है. इसका लाभ धान खरीदी की प्रक्रिया के दौरान किसानों को मिलेगा. 4 दिनों के अंतराल में पांचों नए धान खरीदी केंद्रों को शुरू किए जाने संबंधी आदेश सरकार ने जारी कर दिया है.

इन स्थानों पर खुलेंगे नए धान खरीदी केंद्र: कोरबा जिले में भी किसानों की मांग पर शासन ने तीन और नए धान खरीदी केंद्रों को स्वीकृति प्रदान की है. जिले में लाफा समिति के अंतर्गत पोटापानी धान खरीदी केंद्र, श्यांग समिति अंतर्गत लेमरू एवं कोरकोमा समिति अंतर्गत चचिया धान खरीदी केंद्र को मंजूरी दी है. कलेक्टर संजीव झा ने सभी नए धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है.

इन 2 केंद्रों की पहले ही मिल चुकी है स्वीकृति: शासन ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए हाल ही में कोरबा जिले में दो नए धान खरीदी केंद्र बिंझरा समिति के अंतर्गत तानाखार और उतरदा पाली समिति के अंतर्गत बोईदा धान खरीदी केंद्र को स्वीकृति दिया था. नए धान खरीदी केंद्रों को स्वीकृति मिलने से दूरस्थ क्षेत्रों के किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने में सहूलियत होगी. साथ ही उन्हें धान बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

धान खरीदी केंद्रों की संख्या हुई 60: जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी एसके जोशी ने बताया कि "कोरबा जिले में पोटापानी, लेमरू और चचिया धान खरीदी केंद्र को स्वीकृति मिलने के बाद नए धान खरीदी केंद्रों की संख्या 5 हो गई है. इसके साथ जिले में कुल उपार्जन केंद्रों की संख्या भी बढ़ गई है. जिले में पहले 55 धान उपार्जन केंद्र थे. पांच नए केंद्रों को स्वीकृति मिलने से जिले में अब कुल धान उपार्जन केंद्रों की संख्या 60 हो गई है."

अलग अलग गांव के 1900 किसानों को मिलेगा लाभ: जिले में अब नए धान खरीदी केंद्रों की संख्या 5 हो गई है. इन सभी पांच धान खरीदी केंद्रों से 36 गांव के एक हजार 920 पंजीकृत किसान लाभान्वित होंगे. इसमें पोटापानी धान खरीदी केंद्र अंतर्गत ग्राम पोटापानी, अलगीडांड, बग्धरीडांड, गांव के 274 किसानों को फायदा होगा. चचिया धान खरीदी केंद्र से ग्राम चचिया, मदनपुर,पसरखेत,धौराभांठा,कुदमुरा, तौलीपाली गांव के 538 किसानों को लाभ मिलेगा. लेमरू धान खरीदी केंद्र से ग्राम अरसेना, अरेतरा, कुटुरवां,गढ़ उपरोड़ा, डोकर मना, देवपहरी, नकिया, बड़ गाव, लेमरू के 311 किसान को लाभ मिलेगा. तानाखार खरीदी केंद्र से तानाखार,बरपाली,अमलीभावना,घरी पखना,घुंचपुर, केनाडांड,दर्राभांठा, बांझीबन,डगनिया, कोड़ा, गुडरुमुड़ा, हथमार,किरगी कला, के 274 किसान लाभान्वित होंगे. इसी प्रकार बोईदा नवीन खरीदी केंद्र से ग्राम बोईदा, मुरली झांझ, कसियाडीह, ओझईयाइन गांव के 523 किसान लाभान्वित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.