कोरबा: गालीगलौज कर जान से मारने का प्रयास करने वाले एक फरार आरोपी को उरगा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सूरजमल कंवर है, जो भावरखोल गांव का रहने वाला है. आरोपी एक शख्स पर हमला करने के बाद से फरार चल रहा था.
भावरखोल गांव के रामेश्वर सिंह कंवर ने उरगा थाने में प्रथम सूचना दर्ज कराई कि बीते 20 सितंबर की रात को लगभग 8 बजे ग्राम भावरखोल के नीचे मोहल्ले में आरोपी सूरजमल कंवर शराब पीकर गालीगलौज कर रहा है. जब रामेश्वर सिंह कंवर ने उसे मना किया, तो उसने उसे ही गाली देकर जान से मारने की धमकी दी और फिर चाकू से उसके पेट में बायीं तरफ वार कर दिया.
आरोपी को भेजा गया जेल
शिकायत के बाद आरोपी सूरजमल सिंह कंवर के खिलाफ मामला दर्ज दिया गया और घटना की जांच करते हुए आरोपी की तलाश की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सूरजमल सिंह कंवर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास घटना में उपयोग किए गए हथियार को पुलिस ने जब्त किया है. आरोपी द्वारा गुनाह कबूल करने के बाद केस में आर्म्स एक्ट का मामला जोड़ा गया. आरोपी सूरजमल सिंह कंवर को गिरफ्तार कर रिमांड पर बुधवार को जेल भेजा गया.