कोरबा: जमीन से जुड़े एक विवाद में हरदीबाजार चौकी के गांव डिंडोलभाटा में ग्रामीण ने अपने पड़ोसी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार (Murder in land dispute in Korba) दिया. दोनों ही ग्रामीणों के खेत आस-पास में थे. मृतक खेत में जेसीबी से कुछ काम करवाना चाहता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और जमकर झगड़ा हुआ. इसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद हो गया. जमकर झगड़ा हुआ इस दौरान बीती रात की पिटाई के बाद फिरंगी राम बंजारे ने गुरुवार की सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये है पूरा मामला : आरोपी रामेश्वर घटना को अंजाम देने के बाद गांव से फरार हो गया था. जिसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बलौदा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है. कोयलांचल क्षेत्र हरदीबाजार के गांव डिंडोलभाठा में रहने वाले फिरंगी राम बंजारे का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन संबंधी विवाद था. दोनों की जमीन भी आस-पास में है. खेत के मेढ़ एक दूसरे से लगे हुए हैं. मृतक फिरंगी अपने खेत में जेसीबी के माध्यम से कुछ काम करवाना चाह रहा था. काम के दौरान ही दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ.
इस विवाद में रामेश्वर उर्फ रमेश पिता बंशीराम बंजारे ने 6 अप्रैल को शाम लगभग 7 बजे फिरंगी राम के साथ वाद-विवाद किया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. रामेश्वर ने फिरंगी को मुक्के से बुरी तरह मारा-पीटा. इस दौरान लोहे के पाइप वाले खाट पर उसके सिर को पटक दिया. पिटाई के बाद फिरंगी बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में फिरंगी राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिटाई के बाद गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि फिरंगी ने दम तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: शराब बनाने वालों से घूस लेते दिखे आबकारी विभाग के अधिकारी
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला: हरदीबाजार पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही तत्काल आरोपी रामेश्वर के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया. आरोपी के बारे में ज्ञात हुआ कि वह गांव छोड़कर फरार हो गया है. उसकी तलाश में तत्काल एसआई प्रहलाद राठौर, एसआई आनंद साहू को लगाया गया. जिन्होंने मातहतों के साथ एवं विशेष टीम की मदद से फरार आरोपी को आज सुबह बलौदा के पास गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जिला छोड़कर भागने की फिराक में था. इसके पहले ही चौकी प्रभारी द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.