कोरबा: प्रदेश में लगातार हो रही हाथियों की मौत पर पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने सीएम भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग की है. ननकीराम ने राज्य शासन के साथ ही जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'सभी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और यह भी जांच का विषय है कि हाथियों को खाना खिलाने के नाम पर राशि फर्जी तरीके से खर्च तो नहींं की जा रही'.
ननकीराम ने कहा कि 15 दिन में 7 हाथियों की मौत हो जाने से वे बेहद आश्चर्यचकित हैं. समझ नहीं आ रहा कि किस तरह से छत्तीसगढ़ में सरकार चल रही है. लोग वन मंत्री मोहम्मद अकबर की मांग इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि यह सीधे तौर पर सीएम की लापरवाही है. यह सीएम की जिम्मेदारी बनती है.
ननकीराम कंवर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. कई बिंदुओं पर जांच कराने की आवश्यकता है. यह भी जांच कराया जाना चाहिए कि हाथियों को खाना खिलाने के नाम कहीं पैसों का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा. लेमरू क्षेत्र में हाथी अभ्यारण की परिकल्पना सालों पुरानी है, लेकिन यह सरकार उसे भी पूरा नहीं कर पा रही है. यदि हाथियों का अभ्यारण बन गया होता तो ऐसे हालात नहीं होते, यह सीधे तौर पर शासन की लापरवाही को दर्शाता है.
पढ़ें-बेहरामार के जंगल में हुई 'गणेश' हाथी की मौत, वन विभाग के अधिकारी ने की पुष्टि
पीएम पर सवाल उठाने से पहले देखें अपना काम
ननकीराम ने आगे कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हैं, उन पर उंगली उठाते हैं, लेकिन इसके पहले उन्हें अपने काम को सुधारना चाहिए. अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए.