कोरबा: प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने स्थानीय प्रशासन के कोरोना संकट से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया. कोरबा शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में स्थित विभिन्न फल दुकानों और सब्जी बाजारों के साथ ही किराना दुकानों का निरीक्षण कर आम उपभोक्ता वस्तुओं की उपलब्धता के विषय में जानकारी ली.
जय सिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के मद्देनजर पिछले 9 दिनों से चल रहे लाॅकडाउन के कारण बाजारों में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दुकानों पर सामानों की उपलब्धता और उनकी कीमतों का जायजा लेने पहुंचे. जिला प्रशासन और निगम अधिकारियों के साथ राजस्व मंत्री ने कोरबा के पुराना बस स्टैण्ड में संचालित हो रहे फल दुकानों, सीतामणी में फल और सब्जी बाजार के साथ ही साथ उपभोक्ता सहकारी राशन भण्डार का निरीक्षण किया. कीमतों के संबंध में भी उन्होंने दुकानदारों और खरीदारों से बात की.
दुकानदारों को मुनाफाखोरी नहीं करने की चेतावनी
मंत्री जय सिंह ने बालको नगर में वार्ड क्रमांक 39 और 40 स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन दुकानों का निरीक्षण किया. हितग्राहियों को वितरित किये जा रहे राशन पर संतोष जाहिर किया. निरीक्षण और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों का जायजा लेने के दौरान राजस्व मंत्री ने अपर कलेक्टर और निगम आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि दुकानदार वाजिब मूल्य पर किराना और अन्य वस्तुओं की बिक्री करें और अनावश्यक मुनाफाखोरी न करने पाएं. कुछ ऐसी भी वस्तुएं हैं, जिनकी आपूर्ति अन्य राज्यों और जिलों से होती है, उनमें मुख्य रूप से फल और सब्जियां शामिल हैं, ऐसे मालवाहकों को शहर में आने की अनुमति दी जाए.
क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली
मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बताया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कोरबा और उपनगरीय क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता का जायजा लेना था. उन्होंने डिंगापुर वार्ड क्रमांक 32 में बने ईएसआईसी हाॅस्पिटल के निरीक्षण के दौरान वहां क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के साथ कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल, निगम आयुक्त राहुल देव, अपर आयुक्त अशोक शर्मा, आरके महेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहे.