ETV Bharat / state

कोरबाः मेयर ने किया टीम का एलान, कई नए चेहरे शामिल तो कुछ दिग्गज नदारद - कोरबा नगर निगम पालिका

कोरबा नगर पालिक निगम में एमआईसी की घोषणा हो गई है. 13 पार्षदों वाले इस एमआईसी में पहली बार चुनाव जीत कर आए पार्षद भी शामिल किए गए हैं.

MIC in Korba Municipality
कोरबा नगर पालिक निगम में एमआईसी की घोषणा
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:19 AM IST

कोरबाः नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित मेयर राजकिशोर प्रसाद ने मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की घोषणा कर दी है. एमआईसी में कुल 13 पार्षदों को जगह मिली है. जिसमें 7 सदस्य कोरबा शहर के पार्षद हैं.

कोरबा नगर पालिक निगम में एमआईसी की घोषणा

एमआईसी में कांग्रेस का साथ देकर मेयर बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बसपा, माकपा और निर्दलीय कोटे से एक-एक पार्षद को शामिल किया गया है. वहीं कांग्रेस के कई दिग्गज पार्षद हैं जिन्हें एमआईसी में जगह नहीं मिली है. नगर पालिक निगम में पिछला कार्यकाल भी कांग्रेस का था. पिछले कार्यकाल में एमआईसी में शामिल बड़े नामों में दिनेश सोनी को भी इस बार जगह नहीं मिल पायी है. इसी तरह एमआईसी में शामिल होने की उम्मीद लगाए कई दिग्गज पार्षदों की उम्मीद टूट गई है.

यह है राज किशोर प्रसाद की मेयर इन काउंसिल

  • संतोष राठौर- नगरीय नियोजन एवं लोक कर्म विभाग
  • सुनील पटेल- उद्यानिकी विभाग
  • कृपा राम साहू(निर्दलीय)- राजस्व विभाग
  • सुनीता राठौर- लेखा एवं अंकेक्षण विभाग
  • अमरजीत सिंह- विद्युत संधारण खेलकूद व युवा कल्याण विभाग
  • मस्तूल सिंह कंवर- शिक्षा विभाग
  • प्रदीप राय- खाद्य एवं स्वच्छता विभाग
  • पालू राम साहू- लोक स्वास्थ्य एवं विरासत संरक्षण
  • सपना चौहान- महिला एवं बाल विकास
  • रोपा तिर्की- यांत्रिकी विभाग
  • सुखसागर निर्मलकर- सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य
  • फूलचंद सोनवानी(बसपा)- गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण
  • सुरती कुलदीप(माकपा)- संस्कृति पर्यटन एवं मनोरंजन विभाग

एमआईसी में नए चहरे शामिल

एमआईसी में तीन बार चुनाव जीतने वाले सुनील पटेल, माकपा से पहली बार पार्षद चुनकर आई सुरती कुलदीप, बसपा के फूलचंद सोनवानी और निर्दलीय पार्षद कृपाराम को भी एमआईसी में जगह मिली है. वहीं पहली बार चुनाव जीत कर पार्षद बनने वाले सुख सागर निर्मलकर,सपना चौहान, रोपा तिर्की को भी एमआईसी में शामिल किया गया है.

कोरबाः नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित मेयर राजकिशोर प्रसाद ने मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की घोषणा कर दी है. एमआईसी में कुल 13 पार्षदों को जगह मिली है. जिसमें 7 सदस्य कोरबा शहर के पार्षद हैं.

कोरबा नगर पालिक निगम में एमआईसी की घोषणा

एमआईसी में कांग्रेस का साथ देकर मेयर बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बसपा, माकपा और निर्दलीय कोटे से एक-एक पार्षद को शामिल किया गया है. वहीं कांग्रेस के कई दिग्गज पार्षद हैं जिन्हें एमआईसी में जगह नहीं मिली है. नगर पालिक निगम में पिछला कार्यकाल भी कांग्रेस का था. पिछले कार्यकाल में एमआईसी में शामिल बड़े नामों में दिनेश सोनी को भी इस बार जगह नहीं मिल पायी है. इसी तरह एमआईसी में शामिल होने की उम्मीद लगाए कई दिग्गज पार्षदों की उम्मीद टूट गई है.

यह है राज किशोर प्रसाद की मेयर इन काउंसिल

  • संतोष राठौर- नगरीय नियोजन एवं लोक कर्म विभाग
  • सुनील पटेल- उद्यानिकी विभाग
  • कृपा राम साहू(निर्दलीय)- राजस्व विभाग
  • सुनीता राठौर- लेखा एवं अंकेक्षण विभाग
  • अमरजीत सिंह- विद्युत संधारण खेलकूद व युवा कल्याण विभाग
  • मस्तूल सिंह कंवर- शिक्षा विभाग
  • प्रदीप राय- खाद्य एवं स्वच्छता विभाग
  • पालू राम साहू- लोक स्वास्थ्य एवं विरासत संरक्षण
  • सपना चौहान- महिला एवं बाल विकास
  • रोपा तिर्की- यांत्रिकी विभाग
  • सुखसागर निर्मलकर- सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य
  • फूलचंद सोनवानी(बसपा)- गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण
  • सुरती कुलदीप(माकपा)- संस्कृति पर्यटन एवं मनोरंजन विभाग

एमआईसी में नए चहरे शामिल

एमआईसी में तीन बार चुनाव जीतने वाले सुनील पटेल, माकपा से पहली बार पार्षद चुनकर आई सुरती कुलदीप, बसपा के फूलचंद सोनवानी और निर्दलीय पार्षद कृपाराम को भी एमआईसी में जगह मिली है. वहीं पहली बार चुनाव जीत कर पार्षद बनने वाले सुख सागर निर्मलकर,सपना चौहान, रोपा तिर्की को भी एमआईसी में शामिल किया गया है.

Intro:कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित मेयर राजकिशोर प्रसाद ने अपनी एमआईसी(मेयर इन काऊंसिल ) की घोषणा कर दी है। एमआईसी में कुल 13 पार्षदों को स्थान मिला है। जिसमें विषम परिस्थितियों में कांग्रेस का साथ देकर मेयर बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बसपा, माकपा और निर्दलीय के कोटे से एक-एक पार्षद को शामिल किया गया है। जबकि कई दिग्गज पार्षद ऐसे रहे जिन्हें एमआईसी में स्थान नहीं मिला है। जिसके कारण कांग्रेस में अंदरूनी कलह के भी आसार हैं। दिग्गज पार्षदों में आक्रोश है।


Body:नगर पालिक निगम कोरबा में पिछला पंचवर्षीय कार्यकाल भी कांग्रेस का था। जिसमें दिनेश सोनी मेयर का अभिभाषण पढ़ते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें एमआईसी में स्थान नहीं मिला है। इसी तरह एमआईसी में शामिल होने की उम्मीद लगाए कई दिग्गज पार्षदों की उम्मीद टूट गई है।

यह है राज किशोर प्रसाद की मेयर इन काउंसिल

पार्षद- विभाग

संतोष राठौर- नगरीय नियोजन एवं लोक कर्म विभाग
सुनील पटेल- उद्यानिकी विभाग
कृपा राम साहू(निर्दलीय)- राजस्व विभाग
सुनीता राठौर- लेखा एवं अंकेक्षण विभाग
अमरजीत सिंह- विद्युत संधारण खेलकूद व युवा कल्याण विभाग मस्तूल सिंह कंवर- शिक्षा विभाग
प्रदीप राय- खाद्य एवं स्वच्छता विभाग
पालू राम साहू- लोक स्वास्थ्य एवं विरासत संरक्षण
सपना चौहान- महिला एवं बाल विकास
रोपा तिर्की- यांत्रिकी विभाग
सुखसागर निर्मलकर- सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य
फूलचंद सोनवानी(बसपा)- गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण
सुरती कुलदीप(माकपा)- संस्कृति पर्यटन एवं मनोरंजन विभाग


Conclusion:एमआईसी में तीन बार चुनाव जीतने वाले सुनील पटेल को स्थान मिला है। इसके अलावा माकपा से पहली बार पार्षद चुनकर आइ सुरती कुलदीप, बसपा के फूलचंद सोनवानी व निर्दलीय पार्षद कृपाराम को भी एमआईसी में स्थान मिला है।
इसी तरह पहली बार पार्षद बनने वाले सपना चौहान, सुख सागर निर्मलकर, रोपा तिर्की को भी एमआईसी में शामिल किया गया है। 13 पार्षदों वाली एमआईसी में 7 सदस्य कोरबा शहर के पार्षद हैं।
Last Updated : Jan 23, 2020, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.