ETV Bharat / state

कोरबा: घर से भागे प्रेमी जोड़े ने थाने में रचाई शादी - प्रेमी जोड़े की शादी

कोरबा के बालको थाना में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. मामले में दो प्रेमियों ने थाने में जाकर शादी रचाई. जिसमें पुलिस स्टाफ भी शामिल हुआ.

Loving couple married
प्रेमी जोड़े ने थाने में की शादी
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:19 AM IST

कोरबा: जिले के बालको क्षेत्र में प्रेमी जोड़े के भागकर शादी करने का मामला सामने आया है. दोनों घर से भागकर बालको पुलिस थाना पहुंचे. पुलिस की समझाइश के बाद दोनों नियमों के मुताबिक शादी के लिए राजी हुए और थाने में ही शादी रचाई.

प्रेमी जोड़े ने थाने में की शादी

प्रकाश मसीह और चांदनी राजपूत दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे. जिसके बाद उन्हें प्रेम हुआ. शादी करने की बात आई तो दोनों अपने घर से भाग निकले. जिसकी खबर बालको टीआई लखन पटेल को मिली. जानकारी मिलने के बाद बालको टीआई ने दोनों प्रेमी को थाने में बुलाकर समझाइश दी. टीआई ने दोनों को कानून के मुताबिक शादी करने की सलाह दी.

पिता ने धोखे से शराब में मिलाई फिनाइल, तो बेटे ने फिनाइल को ही समझ लिया चाय, दोनों अस्पताल में भर्ती

शादी में साक्षी बना पुलिस स्टाफ

दोनों प्रेमी को थाना बुलाने के बाद थाना प्रभारी ने दोनों प्रेमियों की पूरी बात सुनी. जिसके बाद पुलिस के सामने ही शादी करवाने का फैसला लिया गया. जिसके बाद थाने में ही दोनों प्रेमियों की शादी सम्पन्न हुई और थाने के स्टाफ के साथ थाना प्रभरी भी इस शादी के साक्षी बने. बता दें कि दोनों प्रेमी बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी के लिए तैयार हुए.

सरायपाली खदान के गेट पर लगा ताला, मांगों के समर्थन में जारी है आंदोलन

शादी में देर होने के कारण घर से भागे

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों प्रेमी पहले से एक दूसरे से प्यार करते हैं. घर वालों की तरफ से शादी में देर होने के कारण दोनों घर से भाग गए. जिन्हें समझाइश देने के लिए थाने बुलाया गया. जहां थाने में दोनों को कानून के मुताबिक शादी करने की समझाइश दी गई.

कोरबा: जिले के बालको क्षेत्र में प्रेमी जोड़े के भागकर शादी करने का मामला सामने आया है. दोनों घर से भागकर बालको पुलिस थाना पहुंचे. पुलिस की समझाइश के बाद दोनों नियमों के मुताबिक शादी के लिए राजी हुए और थाने में ही शादी रचाई.

प्रेमी जोड़े ने थाने में की शादी

प्रकाश मसीह और चांदनी राजपूत दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे. जिसके बाद उन्हें प्रेम हुआ. शादी करने की बात आई तो दोनों अपने घर से भाग निकले. जिसकी खबर बालको टीआई लखन पटेल को मिली. जानकारी मिलने के बाद बालको टीआई ने दोनों प्रेमी को थाने में बुलाकर समझाइश दी. टीआई ने दोनों को कानून के मुताबिक शादी करने की सलाह दी.

पिता ने धोखे से शराब में मिलाई फिनाइल, तो बेटे ने फिनाइल को ही समझ लिया चाय, दोनों अस्पताल में भर्ती

शादी में साक्षी बना पुलिस स्टाफ

दोनों प्रेमी को थाना बुलाने के बाद थाना प्रभारी ने दोनों प्रेमियों की पूरी बात सुनी. जिसके बाद पुलिस के सामने ही शादी करवाने का फैसला लिया गया. जिसके बाद थाने में ही दोनों प्रेमियों की शादी सम्पन्न हुई और थाने के स्टाफ के साथ थाना प्रभरी भी इस शादी के साक्षी बने. बता दें कि दोनों प्रेमी बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी के लिए तैयार हुए.

सरायपाली खदान के गेट पर लगा ताला, मांगों के समर्थन में जारी है आंदोलन

शादी में देर होने के कारण घर से भागे

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों प्रेमी पहले से एक दूसरे से प्यार करते हैं. घर वालों की तरफ से शादी में देर होने के कारण दोनों घर से भाग गए. जिन्हें समझाइश देने के लिए थाने बुलाया गया. जहां थाने में दोनों को कानून के मुताबिक शादी करने की समझाइश दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.