कोरबा: लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कलेक्टर ने 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस आशय का आदेश जारी किया जा चुका है. 23 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक जिले में अब तक का सबसे कड़ा लॉकडाउन प्रभावी होगा. इस दौरान राशन और सब्जी की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी. पेट्रोल पंप और बैंक भी निर्धारित अवधि तक ही अपनी सेवाएं देंगे.दूध, दवा, गैस की दुकान ही खुलेगी.
जिले के 412 ग्राम पंचायतों में से केवल 33 में ही लॉकडाउन किया जा रहा है. जबकि शहरी क्षेत्रों के सभी 5 नगरीय निकाय लॉकडाउन के दायरे में आएंगे. इस बार लॉकडाउन के दौरान निकायों सहित पंचायतों को भी सील किया जाएगा. जहां लोग आवाजाही नहीं कर सकेंगे.लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए सोमवार और मंगलवार का समय मिलेगा. लॉकडाउन में पहली बार औद्योगिक संस्थानों पर भी सख्ती बरती गई हैं. सभी संस्थानों को कैंपस में श्रमिकों को रखकर काम कराने को कहा गया हैं.
ये सेवाएं रहेगी जारी
- मेडिकल दुकान, अस्पताल, क्लीनिक समयावधि में खुलेंगे.
- दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देना होगा.
- बैंक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अनिवार्य सेवाएं देंगे.
- पेट्रोल पंप सुबह 7 बजे से 12 बजे तक ही खुलेंगे. इसमें भी इमरजेंसी के साथ सरकारी वाहनों को ही पेट्रोल देना होगा.
- दूध वितरण का समय सुबह 6:00 से 8:00 और शाम को 5:00 से 6:30 बजे तक किया गया है.
- पशु चारा, पेट शॉप, एक्वेरियम की दुकानें केवल चारा देने के लिए सुबह 6:00 से 8:00 और शाम को 5:00 से 6:30 बजे तक खुलेंगे.
इन पर रहेगा प्रतिबंध
- किराना दुकान, राशन, सब्जी की दुकान के साथ ही सभी बाजारों को बंद करने के आदेश
- सरकारी और प्राइवेट के साथ ही अर्धशासकीय दफ्तर भी बंद रहेंगे.
- मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च को भी बंद कर दिया गया है.
- इस बार इमरजेंसी को छोड़कर किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
- रेस्टोरेंट और होटल केवल होम डिलीवरी के लिए सुबह 8:00 से रात को 9:00 बजे तक खुलेंगे.
- एलपीजी गैस सिलेंडर की एजेंसी भी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर केवल होम डिलीवरी के माध्यम से सिलेंडर पहुंचाएंगे.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 1 हजार 949 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हजार 183 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 853 है. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 677 मरीजों की मौत हो चुकी है.