कोरबा: दीपावली के नजदीक आते ही अवैध पटाखों को लेकर कोरबा पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. पुलिस ने पटाखों के अवैध भंडारण पर कार्रवाई शुरू कर दी है. आज भी पटाखों के अवैध भंडारण की शिकायत मिली था. जिसके बाद कोरबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मकान से 44 लाख रुपये के अवैध पटाखे जब्त किये हैं.
दादर से जब्त हुआ पटाखों का जखीरा: पुलिस को सूचना मिली थी कि दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में पटाखा रखा गया है. अमृत लाल गुप्ता नाम के शख्स के यहां पटाखे रखे गए थे. पुलिस ने इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की, कुल 44 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के पटाखों को जब्त किया गया है. करीब 83 कॉर्टन में पटाखे रखे गए थे.
"पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना मिली थी. इसके विरुद्ध कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है." प्रेमचंद साहू, प्रभारी, मानिकपुर चौकी
आरोपियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 और दीपावली का त्योहार भी सामने है. जिसे देखते हुए पुलिस इन मामलों में सख्ती बरत रही है. मानिकपुर चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 9(बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत केस फाइल किया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.