कोरबा: सोशल मीडिया के युग में युवा खुद को फटाफट मशहूर होते देखना चाहते हैं. इसके अलावा कुछ उटपटांग करने से भी नहीं हिचकते. कोरबा में शहर के मानिकपुर चौकी अंतर्गत एक युवा ने माफिया स्टाइल वीडियो शूट किया. इसमें वह कुछ लोगों को गोली मारते हुए दिख रहा है. यह वीडियो "पुष्पा" स्टाइल में शूट किया गया है. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. युवाओं ने इस वीडियो में खुद को किसी माफिया डॉन की तरह रिप्रेजेंट किया है. जो ढूंढ ढूंढकर लोगों को स्टाइलिश तरीके से नकली पिस्तौल से गोली मार रहा है.
इसकी सूचना जैसी ही पुलिस तक पहुंची. उनके कान खड़े हो गए. पुलिस के इस वीडियो को बनाने वाले युवक अभिषेक लहरे को ढूंढ निकाला. फिर उसी से एक और वीडियो बनवाया. जिसमें युवक ने कहा कि इस तरह के वीडियो से आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है. इसलिए ऐसे वीडियो बनाने से बचें, इन सबसे दूर रहे.
युवाओं में माफिया बनने का क्रेज : वर्तमान दौर में हिंदी सिनेमा में माफियाओं को हीरो की तरह दिखाया जाता है. युवा माफिया और डॉन के स्टाइल से बेहद प्रभावित हैं. वह खुद को माफिया के रूप में देखना चाहते हैं. इस तरह के वीडियो शूट कर रियल लाइफ में न सही, रील लाइफ में ही वह खुद को माफिया की तरह प्रेजेंट कर लेते हैं. इससे, उन्हें अपनी उम्र में युवा वर्ग में ख्याति भी मिलती है. वीडियो सोशल मीडिया में फटाफट वायरल भी हो जाते हैं. कंटेंट ठीक ठाक हो तो लाइक और कमेंट भी मिलने लगते हैं. लाइक और कमेंट पाने की इस होड़ में युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.
खदान में बंदूकधारी जवान पर चोरों ने किया था हमला : खुद को माफिया दिखाकर इस तरह के वीडियो शूट करने की प्रेरणा युवाओं को जिले की परिस्थितियों से भी मिल रही है. 3 दिन पहले जिले के कुसमुंडा खदान में डीजल चोरों ने त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान पर हमला कर दिया था. क्षुब्ध होकर सशत्र बल के जवान ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. जिले में जिस तरह से कोयला, डीजल, रेत और कबाड़ माफियाओं का सिक्का चलता है, उससे भी जिले के युवाओं में माफिया बनने का धुन सवार है. नियमित अंतराल पर जिले में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. जिससे कि माफियाओं को खुली छूट मिलने की बात सामने आती है.
पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा : रामपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि युवक अभिषेक ने नकली पिस्तौल के साथ एक वीडियो बनाया था. इसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया था. इससे अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है. युवक को समझाइश दी गई है. जिसके बाद उसने अपनी ओर से एक और वीडियो बनाया. इस वीडियो में भविष्य में ऐसी घटना नहीं दोहराने की बात कही, माफी भी मांगी. इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट करा दिया गया है. समझाइश देकर युवक को छोड़ दिया गया है.