ETV Bharat / state

खत्म हो जाएगा कोरबा के सबसे पुराने पावर प्लांट का सफर - कोरबा पावर प्लांट

कोरबा जिले के सबसे पुराने पावर प्लांट कोरबा (पूर्व) का ऑपरेशन भी समाप्त हो रहा है. छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) एनके बिजौरा जिले के दौरे पर हैं. ETV भारत से प्रबंध निदेशक बिजौरा ने कहा कि कोरबा पूर्व संयंत्र के 120 मेगावाट क्षमता की 2 इकाइयों के स्थान पर फिलहाल कोई नई योजना नहीं है.

korba power plant will be closed
4 दशक पुराने कोरबा ईस्ट पावर प्लांट का सफर खत्म
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 2:33 PM IST

कोरबाः वर्ष 2020 के साथ ही कोरबा जिले के सबसे पुराने पावर प्लांट कोरबा (पूर्व) का ऑपरेशन भी समाप्त हो रहा है. 31 दिसंबर को कोरबा पूर्व पावर प्लांट की 120 यूनिट की 2 इकाइयों के बंद होते ही यह पावर प्लांट पूरी तरह से क्लोज कर दिया जाएगा. यहां संचालित स्विच यार्ड, वाटर ट्रीटमेंट और हाइड्रोजन प्लांट का संचालन जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) एनके बिजौरा जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने पावर प्लांट का दौरा कर हकीकत की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कोरबा के अन्य पावर प्लांट का दौरा कर आवश्यक जानकारी लेकर दिशा निर्देश भी दिए. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर इस पावर प्लांट को बंद किया गया है. जहां से प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेदार साबित होती रही है.

बंद होगा कोरबा का पावर प्लांट
फिलहाल नहीं है कोई नयी योजना

ETV भारत से प्रबंध निदेशक बिजौरा ने कहा कि कोरबा पूर्व संयंत्र के 120 मेगावाट क्षमता की 2 इकाइयों के स्थान पर फिलहाल कोई नई योजना नहीं है. सोलर प्लांट की बात जरूर होती है, लेकिन यहां सिर्फ 100 एकड़ भूमि उपलब्ध है. जिस पर केवल 20 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट की स्थापना हो सकती है, जो कि व्यवहारिक नहीं है. इसके अलावा नया पावर प्लांट खोलने के लिए राख यूटिलाइजेशन और विस्थापितों को मुआवजा और नौकरी एक बड़ी चुनौती बन जाती है. यहां नए पावर प्लांट की स्थापना नहीं की जाएगी. फिलहाल इस पावर प्लांट के स्थान पर कंपनी के पास कोई नई योजना नहीं है.

korba power plant will be closed
4 दशक पुराने कोरबा ईस्ट पावर प्लांट का सफर खत्म

पढ़ें: सरकार के उद्योग हितैषी निर्णय से कोरिया में बढ़ी औद्योगिक विकास की रफ्तार


यूनिट बंद होते ही शुरू होगी डिस्मेंटल की प्रक्रिया
कोरबा पूर्व प्लांट में 50-50 मेगावाट की 4 इकाइयों को पहले ही बंद किया जा चुका है. जिसके स्क्रैप की नीलामी भी हो चुकी है. अब 120 मेगावाट की 2 इकाइयों को भी बंद किया जा रहा है. इसके बाद पुराने प्लांट को डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इसके लिए रायपुर की फर्म को अधिकृत किया गया है. जिससे कि कंपनी का करार हुआ है. एक-एक कर यहां के स्क्रेप को निकाला जाएगा. इसके लिए 18 महीनों का समय निर्धारित किया गया है.

korba power plant will be closed
4 दशक पुराने कोरबा ईस्ट पावर प्लांट का सफर खत्म

पढ़ें: SPECIAL: कोरबा के जिस खाद कारखाने की नींव इंदिरा गांधी ने रखी थी, उसे केंद्र सरकार ने किया नीलाम


DSPM प्लांट सहित राख डैम का किया गया निरीक्षण
बिजौरा ने बंद हो रहा है कोरबा पूर्व प्लांट सहित डीएसपीएम प्लांट और विद्युत उत्पादन कंपनी के राख डैम का भी निरीक्षण किया गया. बिजौरा ने यह भी बताया कि वर्तमान में कंपनी 60% राख का यूटिलाइजेशन कर रही है.

कोरबाः वर्ष 2020 के साथ ही कोरबा जिले के सबसे पुराने पावर प्लांट कोरबा (पूर्व) का ऑपरेशन भी समाप्त हो रहा है. 31 दिसंबर को कोरबा पूर्व पावर प्लांट की 120 यूनिट की 2 इकाइयों के बंद होते ही यह पावर प्लांट पूरी तरह से क्लोज कर दिया जाएगा. यहां संचालित स्विच यार्ड, वाटर ट्रीटमेंट और हाइड्रोजन प्लांट का संचालन जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) एनके बिजौरा जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने पावर प्लांट का दौरा कर हकीकत की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कोरबा के अन्य पावर प्लांट का दौरा कर आवश्यक जानकारी लेकर दिशा निर्देश भी दिए. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर इस पावर प्लांट को बंद किया गया है. जहां से प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेदार साबित होती रही है.

बंद होगा कोरबा का पावर प्लांट
फिलहाल नहीं है कोई नयी योजना

ETV भारत से प्रबंध निदेशक बिजौरा ने कहा कि कोरबा पूर्व संयंत्र के 120 मेगावाट क्षमता की 2 इकाइयों के स्थान पर फिलहाल कोई नई योजना नहीं है. सोलर प्लांट की बात जरूर होती है, लेकिन यहां सिर्फ 100 एकड़ भूमि उपलब्ध है. जिस पर केवल 20 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट की स्थापना हो सकती है, जो कि व्यवहारिक नहीं है. इसके अलावा नया पावर प्लांट खोलने के लिए राख यूटिलाइजेशन और विस्थापितों को मुआवजा और नौकरी एक बड़ी चुनौती बन जाती है. यहां नए पावर प्लांट की स्थापना नहीं की जाएगी. फिलहाल इस पावर प्लांट के स्थान पर कंपनी के पास कोई नई योजना नहीं है.

korba power plant will be closed
4 दशक पुराने कोरबा ईस्ट पावर प्लांट का सफर खत्म

पढ़ें: सरकार के उद्योग हितैषी निर्णय से कोरिया में बढ़ी औद्योगिक विकास की रफ्तार


यूनिट बंद होते ही शुरू होगी डिस्मेंटल की प्रक्रिया
कोरबा पूर्व प्लांट में 50-50 मेगावाट की 4 इकाइयों को पहले ही बंद किया जा चुका है. जिसके स्क्रैप की नीलामी भी हो चुकी है. अब 120 मेगावाट की 2 इकाइयों को भी बंद किया जा रहा है. इसके बाद पुराने प्लांट को डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इसके लिए रायपुर की फर्म को अधिकृत किया गया है. जिससे कि कंपनी का करार हुआ है. एक-एक कर यहां के स्क्रेप को निकाला जाएगा. इसके लिए 18 महीनों का समय निर्धारित किया गया है.

korba power plant will be closed
4 दशक पुराने कोरबा ईस्ट पावर प्लांट का सफर खत्म

पढ़ें: SPECIAL: कोरबा के जिस खाद कारखाने की नींव इंदिरा गांधी ने रखी थी, उसे केंद्र सरकार ने किया नीलाम


DSPM प्लांट सहित राख डैम का किया गया निरीक्षण
बिजौरा ने बंद हो रहा है कोरबा पूर्व प्लांट सहित डीएसपीएम प्लांट और विद्युत उत्पादन कंपनी के राख डैम का भी निरीक्षण किया गया. बिजौरा ने यह भी बताया कि वर्तमान में कंपनी 60% राख का यूटिलाइजेशन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.