कोरबा: वनांचल क्षेत्र कोरबी पुलिस चौकी के अंतर्गत एक युवती की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. मृतका तमिलनाडु में रहकर सिलाई कढ़ाई का काम करती थी. जो अब से 6 महीने पहले अप्रैल में घर से वापस तमिलनाडु जाने के लिए निकली थी. अब बुधवार की सुबह उसकी लाश हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र में मिली है.
गांव फुलसर की निवासी है मृतका: कोरबी पुलिस चौकी के चारपारा गांव में रहने वाले ग्रामीण हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाते हैं. झिनपुरी में रहने वाले शिवकुमार आयम ने भी नदी में जाल लगाया था. सुबह करीब 8 बजे जाल निकालने डुबान क्षेत्र में पहुंचा तो जाल में मछली की जगह युवती की लाश फंसी देखकर वह घबरा गया. शिवकुमार ने गांव लौटकर घटना की जानकारी सरपंच को दी. सरपंच ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. चौकी प्रभारी अफसर खान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर पहचान कराई. जिसके बाद गांव फुलसर में रहने वाले दीप सिंह राज ने हुलिया और कपड़े के आधार पर अपनी बेटी लिली राज के रूप में शव की पहचान की. युवती की उम्र 30 से 35 साल के बीच है.
6 महीने पहले निकली थी घर से, वापसी का कुछ पता नहीं : मृतका के परिजनों ने बताया कि लिली तमिलनाडु में रहकर सिलाई कढ़ाई का काम करती थी. वह करीब 6 माह पहले अप्रैल में घर आई थी. कुछ दिन घर में रहने के बाद वह तमिलनाडु लौट गई थी. मृतका तमिलनाडु से कब लौटी, घर से निकलने के बाद वह कहां गई? इसकी जानकारी नहीं है. परिवार नदी में अपनी बेटी का शव मिलने की खबर से सदमें मे हैं. पुलिस भी पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है.
लाश निकालने मंगाना पड़ा मोटर बोट: हसदेव नदी पर बने पुल से करीब एक किलोमीटर दूर मछली पकड़ने लगाए गए जाल में युवती की लाश फंसी हुई थी. यह स्थान बहुत गहरा है. जहां नाव या मोटर बोट से ही पहुंचा जा सकता है. इस स्थान से शव बरामद करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस में बांगो से मोटर बोट मंगवाया, शव को निकाला और वैधानिक कार्रवाई शुरू की है.
पोस्टमॉर्टम के बाद होगा मौत का खुलासा : कोरबा पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई अफसर खान ने बताया कि मृतका तमिलनाडु में रहकर काम करती थी. वह 6 महीने पहले घर से निकल गई थी. अब उसका शव नदी में मिला है. परिवार वालों ने शव की पहचान लिली राज के तौर पर की है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.