कोरबा: कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की कोशिश लगातार जारी है. इसी सिलसिले में जिला कलेक्टर किरण कौशल ने उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चर्चा की. उद्योगों में कोरोना का प्रसार ना हो, इसके लिए कलेक्टर ने सीमित उपस्थिति के साथ काम कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि बढ़ते मरीजों को देखते हुए उद्योगों के अस्पतालों को भी कोरोना इलाज के लिए तैयार किया जाएगा.
उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक
कोरबा जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी के नए स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए अब विशेष सतर्कता अपनाने पर जोर दिया है. लगातार इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कलेक्टर किरण कौशल ने इस संबंध में जिला कार्यालय में एनटीपीसी, बालकों, सीएसईबी, लैंको सहित अन्य उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मुख्य रूप से कोरोना बीमारी के बढ़ते चरण आगामी दिनों में किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों पर चर्चा के दौरान अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए. कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि पब्लिक सेक्टर की अपनी विशेष जिम्मेदारी है.
कोरबा में टूटा रिकॉर्ड एक ही दिन में मिले 285 नए पॉजिटिव मरीज
कलेक्टर ने बताया कि कोरोना का प्रसार ना फैले, इसके लिए उद्योगों में सीमित संख्या के साथ काम कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कार्य स्थल पर सैनेटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग पर जोर दिया. कलेक्टर ने कहा कि कोरोन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में पब्लिक सेक्टर के अस्पतालों का उपयोग भी कोरोना के इलाज के लिए किया जाएगा.