ETV Bharat / state

Exorcism Takes Life Of Woman : तंत्र के चक्कर में गई पत्नी की जान, पति की हालत गंभीर, संतान प्राप्ति के लिए तांत्रिक ने खिलाई थी पान में दवा - जादू टोने का शक

Exorcism Takes Life Of Woman कोरबा में अंधविश्वास के चक्कर में दंपती की जान पर बन आई. बताया जा रहा है कि तांत्रिक की दवा खाने के बाद महिला की मौत हो गई.वहीं पति की हालत गंभीर है. निसंतान दंपती औलाद की चाहत में तांत्रिक के पास गया था.हालांकि अभी तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है.

Exorcism Takes Life Of Woman
तंत्र के चक्कर में गई पत्नी की जान
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 9:04 PM IST

तंत्र के चक्कर में गई पत्नी की जान

कोरबा : संतान की चाहत में इंसान कई तरह के जतन करता है. कई लोग मेडिकल साइंस का सहारा लेते हैं तो कई बाबा और तांत्रिकों के चक्कर में फंसते हैं. ऐसा ही एक मामला उरगा थाना क्षेत्र में सामने आया. ऐसी जानकारी है कि नवविवाहिता को संतान नहीं हो रही थी. इस दौरान उसे किसी ने तांत्रिक का पता बताया. पति ने भी बिना पड़ताल तांत्रिक पर भरोसा किया और दोनों इलाज के लिए उसके पास पहुंच गए. इलाज के दौरान तांत्रिक ने दोनों को संतान प्राप्ति के लिए दवा दी. लेकिन दवा खाने के बाद पति और पत्नी की हालत बिगड़ गई. अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया जबकि पति की हालत गंभीर है.

Exorcism Takes Life Of Woman
मृतिका सुशीला पटेल का पति रामाधार

कहां के निवासी हैं दंपती : परिजनों के मुताबिक उरगा थाना क्षेत्र नवदंपत्ति जोगियाडेरा नामक स्थान में तांत्रिक के पास गए थे. जहां सुशीला पटेल और रामाधार पटेल को तांत्रिक रामलाल यादव ने पान में दवा मिलाकर सेवन करने दिया. दवा खाने के बाद से ही पति-पत्नी की सेहत बिगड़नी शुरू हो गई. इस दौरान दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पत्नी सुशीला की बीती रात की मौत हुई है. वहीं पति का उपचार अब भी जारी है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके तांत्रिक की तलाश शुरु की है.

दंपती को था जादू टोने का शक : वहीं जांच में ये भी बात सामने आई है कि दोनों ही दंपती को ये लगने लगा था कि किसी ने उन पर जादू टोना किया है.इसलिए उनके घर में किलकारी नहीं गूंज रही है. कई महीनों से सुशीला बीमार भी रहने लगी थी. घटना वाले दिन रामाधार पटेल अपनी पत्नी और ससुर फूल सिंह के साथ तांत्रिक रामलाल यादव के घर गया था.जहां पर रामलाल ने एक घंटे तक दोनों का झांड़फूंक किया.इसके बाद दोनों को तीन पान के अंदर जड़ीबूटी खाने के लिए दिया. जड़ी बूटी खाकर तीनों वापस घर लौटने लगे.लेकिन रास्ते में पति पत्नी की तबीयत बिगड़ी.जिसमें महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

दोनों ही नवदंपत्ति जोगियाडेरा में रामलाल यादव नामक बैगा या तांत्रिक के पास अपना इलाज करा रहे थे. तांत्रिक ने उन्हें कोई दवा दी. पूछताछ में पता चला है कि इसी दवा के सेवन के बाद लड़की लगातार उल्टी कर रही थी. घर जाने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद लड़की के पिता फूल सिंह जो कि तांत्रिक के पास मौके पर भी मौजूद थे. उन्होंने श्वेता नर्सिंग होम में पति पत्नी दोनों को भर्ती कराया. जहां सुशीला की मौत हो गई है. जबकि पति का इलाज जारी है. जांच जारी है, हम तांत्रिक की भी तलाश कर रहे हैं. -टंकेश्वर प्रसाद, एएसआई

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर की अंतरिम जमानत याचिका मंजूर
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में नोएडा की कंपनी समेत तीन पूर्व अफसरों पर FIR
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ईडी की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण :मौत के बाद नव विवाहिता का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ रविकांत जाटवर के मुताबिक शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है. फॉरेंसिक जांच के लिए भी सैंपल भेजे गए हैं. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

तंत्र के चक्कर में गई पत्नी की जान

कोरबा : संतान की चाहत में इंसान कई तरह के जतन करता है. कई लोग मेडिकल साइंस का सहारा लेते हैं तो कई बाबा और तांत्रिकों के चक्कर में फंसते हैं. ऐसा ही एक मामला उरगा थाना क्षेत्र में सामने आया. ऐसी जानकारी है कि नवविवाहिता को संतान नहीं हो रही थी. इस दौरान उसे किसी ने तांत्रिक का पता बताया. पति ने भी बिना पड़ताल तांत्रिक पर भरोसा किया और दोनों इलाज के लिए उसके पास पहुंच गए. इलाज के दौरान तांत्रिक ने दोनों को संतान प्राप्ति के लिए दवा दी. लेकिन दवा खाने के बाद पति और पत्नी की हालत बिगड़ गई. अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया जबकि पति की हालत गंभीर है.

Exorcism Takes Life Of Woman
मृतिका सुशीला पटेल का पति रामाधार

कहां के निवासी हैं दंपती : परिजनों के मुताबिक उरगा थाना क्षेत्र नवदंपत्ति जोगियाडेरा नामक स्थान में तांत्रिक के पास गए थे. जहां सुशीला पटेल और रामाधार पटेल को तांत्रिक रामलाल यादव ने पान में दवा मिलाकर सेवन करने दिया. दवा खाने के बाद से ही पति-पत्नी की सेहत बिगड़नी शुरू हो गई. इस दौरान दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पत्नी सुशीला की बीती रात की मौत हुई है. वहीं पति का उपचार अब भी जारी है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके तांत्रिक की तलाश शुरु की है.

दंपती को था जादू टोने का शक : वहीं जांच में ये भी बात सामने आई है कि दोनों ही दंपती को ये लगने लगा था कि किसी ने उन पर जादू टोना किया है.इसलिए उनके घर में किलकारी नहीं गूंज रही है. कई महीनों से सुशीला बीमार भी रहने लगी थी. घटना वाले दिन रामाधार पटेल अपनी पत्नी और ससुर फूल सिंह के साथ तांत्रिक रामलाल यादव के घर गया था.जहां पर रामलाल ने एक घंटे तक दोनों का झांड़फूंक किया.इसके बाद दोनों को तीन पान के अंदर जड़ीबूटी खाने के लिए दिया. जड़ी बूटी खाकर तीनों वापस घर लौटने लगे.लेकिन रास्ते में पति पत्नी की तबीयत बिगड़ी.जिसमें महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

दोनों ही नवदंपत्ति जोगियाडेरा में रामलाल यादव नामक बैगा या तांत्रिक के पास अपना इलाज करा रहे थे. तांत्रिक ने उन्हें कोई दवा दी. पूछताछ में पता चला है कि इसी दवा के सेवन के बाद लड़की लगातार उल्टी कर रही थी. घर जाने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद लड़की के पिता फूल सिंह जो कि तांत्रिक के पास मौके पर भी मौजूद थे. उन्होंने श्वेता नर्सिंग होम में पति पत्नी दोनों को भर्ती कराया. जहां सुशीला की मौत हो गई है. जबकि पति का इलाज जारी है. जांच जारी है, हम तांत्रिक की भी तलाश कर रहे हैं. -टंकेश्वर प्रसाद, एएसआई

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर की अंतरिम जमानत याचिका मंजूर
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में नोएडा की कंपनी समेत तीन पूर्व अफसरों पर FIR
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ईडी की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण :मौत के बाद नव विवाहिता का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ रविकांत जाटवर के मुताबिक शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है. फॉरेंसिक जांच के लिए भी सैंपल भेजे गए हैं. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.