कोरबा: जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत केंदईखार बस्ती के पास केसी जैन मार्ग से लगे हुए सरकारी जमीन पर किया गया कब्जा प्रशासन ने हटा दिया है. इस रास्ते में बड़े पैमाने पर लोगों ने बाउंड्री वॉल कर कब्जा कर रखा था. प्रशासन के बार-बार समझाने के बाद भी कब्जा नहीं हटाने पर रविवार को एसडीएम ने पूरे दलबल के साथ पहुंचकर बाउंड्री वॉल पर बुलडोजर चलवा दिया.
पढ़ें- हिन्दी दिवस: 60 करोड़ लोगों की भाषा, जो अपने ही देश में हो रही पराई
केंदईखार बस्ती के लोगों के निस्तारी के लिए चिन्हित किए गए जमीन पर क्षेत्र के लोगों ने मंदिर के नाम पर घर बनाकर कब्जा कर लिया था. कब्जाधारकों को प्रशासन ने कई बार समझाइश दी थी, जिसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. कटघोरा एसडीएम सूर्य किरण तिवारी ने कब्जा हटाने की कार्रवाई की. बस्ती के लोगों के लिए निस्तारी के लिए कोई जगह नहीं रह गई थी. इस जगह पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था, साथ ही मंदिर बनाने की आड़ में लोगों को औने-पौने दाम में जमीन बेची जा रही थी. इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी.
एसडीएम ने लगाई निगम कर्मचारियों को फटकार
ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सूर्य किरण तिवारी ने निगम की टीम के साथ कब्जा हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान एसडीएम ने निगम कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए आगे इस जमीन पर कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी. मौके पर निगम के तोड़ू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर और पटवारी मौजूद रहे. इस दौरान 2 लोगों के निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया. बता दें कि एसडीएम ने सभी कब्जाधारकों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन आरोपी इसे लेकर कुछ नहीं सुन रहे थे.