ETV Bharat / state

कोरबा: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की खबर से सदमे में गई पिता की जान, आरोपी गिरफ्तार - बाल कल्याण समिति की प्रमुख मधु पांडेय

कोरबा के कटघोरा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग बेटी के गर्भवती होने की खबर पता चलने के बाद सदमे से पिता की भी मौत हो गई.

katghora police arrested the accused of raping a minor
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:12 PM IST

कोरबा: कटघोरा पुलिस ने नाबालिग के साथ सिलसिलेवार तरीके से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोप में एक विवाहित युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित नाबालिग के मुताबिक आरोपी उसे बहला फुसलाकर अक्सर सुनसान खेतों की ओर ले जाया करता था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. आरोपी ने कई बार घर पर भी सूनेपन का फायदा उठाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था. नाबालिग के साथ हुए इस अनाचार का खुलासा उस समय हुआ जब वह गर्भवती हो गई. फिलहाल पीड़िता कोरबा के बाल कल्याण समिति की अभिरक्षा में है. चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है. बयान व शिनाख्त के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सदमे में पिता की भी मौत

पीड़िता एक मजदूर परिवार से है. तीन भाई बहन व अपने पिता के साथ वह कटघोरा थाना क्षेत्र में निवास करती है. दो साल पहले उसकी मां का निधन हो चुका है. पिता व भाई रोजी मजदूरी करते है जबकि नाबालिग खुद घरों में झाड़ू-पोछा कर जीवन यापन कर रही थी. इस पूरे मामले का खुलासा करीब एक माह पहले उस समय हुआ, जब उसकी तबियत एकाएक बिगड़ने लगी. उसके पिता ने जब बेटी से कड़ाई से पूछताछ की तब मालूम हुआ कि वह पांच माह की गर्भवती है. महज 16 वर्षीय बेटी के गर्भवती होने की बात सुनकर पिता सदमें में आ गए और उनकी मौत हो गई.

बेमेतरा: जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
CWC ने दिखाई गंभीरता

इस पूरे मामले में कोरबा बाल कल्याण समिति की प्रमुख मधु पांडेय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना प्रभारी से चर्चा की और पीड़ित नाबालिग की तुरंत काउंसलिंग कराई गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और आरोपी का नाम भी उजागर हुआ. जिसके बाद आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया. कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया.
कोरिया: 12 दिन के बच्चे के साथ थाने पहुंची नाबालिग ने दर्ज कराया रेप का केस, आरोपी गिरफ्तार
डॉक्टर्स की सलाह पर बच्ची पर फैसला

बाल कल्याण समिति की प्रमुख मधु पांडेय ने बताया है कि बच्ची का इलाज जारी है. चिकित्सकों की सलाह के बाद आगे फैसला लिया जाएगा. उनका मानना है कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्ची को सुरक्षित रखना ही है. इसके लिए वह डॉक्टर्स से सतत सम्पर्क में है. चूंकि बच्ची के पेरेंट्स का निधन हो चुका है , लिहाजा वह आगे उनके देखरेख की समुचित व्यवस्था करेंगी.

कोरबा: कटघोरा पुलिस ने नाबालिग के साथ सिलसिलेवार तरीके से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोप में एक विवाहित युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित नाबालिग के मुताबिक आरोपी उसे बहला फुसलाकर अक्सर सुनसान खेतों की ओर ले जाया करता था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. आरोपी ने कई बार घर पर भी सूनेपन का फायदा उठाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था. नाबालिग के साथ हुए इस अनाचार का खुलासा उस समय हुआ जब वह गर्भवती हो गई. फिलहाल पीड़िता कोरबा के बाल कल्याण समिति की अभिरक्षा में है. चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है. बयान व शिनाख्त के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सदमे में पिता की भी मौत

पीड़िता एक मजदूर परिवार से है. तीन भाई बहन व अपने पिता के साथ वह कटघोरा थाना क्षेत्र में निवास करती है. दो साल पहले उसकी मां का निधन हो चुका है. पिता व भाई रोजी मजदूरी करते है जबकि नाबालिग खुद घरों में झाड़ू-पोछा कर जीवन यापन कर रही थी. इस पूरे मामले का खुलासा करीब एक माह पहले उस समय हुआ, जब उसकी तबियत एकाएक बिगड़ने लगी. उसके पिता ने जब बेटी से कड़ाई से पूछताछ की तब मालूम हुआ कि वह पांच माह की गर्भवती है. महज 16 वर्षीय बेटी के गर्भवती होने की बात सुनकर पिता सदमें में आ गए और उनकी मौत हो गई.

बेमेतरा: जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
CWC ने दिखाई गंभीरता

इस पूरे मामले में कोरबा बाल कल्याण समिति की प्रमुख मधु पांडेय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना प्रभारी से चर्चा की और पीड़ित नाबालिग की तुरंत काउंसलिंग कराई गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और आरोपी का नाम भी उजागर हुआ. जिसके बाद आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया. कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया.
कोरिया: 12 दिन के बच्चे के साथ थाने पहुंची नाबालिग ने दर्ज कराया रेप का केस, आरोपी गिरफ्तार
डॉक्टर्स की सलाह पर बच्ची पर फैसला

बाल कल्याण समिति की प्रमुख मधु पांडेय ने बताया है कि बच्ची का इलाज जारी है. चिकित्सकों की सलाह के बाद आगे फैसला लिया जाएगा. उनका मानना है कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्ची को सुरक्षित रखना ही है. इसके लिए वह डॉक्टर्स से सतत सम्पर्क में है. चूंकि बच्ची के पेरेंट्स का निधन हो चुका है , लिहाजा वह आगे उनके देखरेख की समुचित व्यवस्था करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.