ETV Bharat / state

करतला जनपद अध्यक्ष पर चंद घंटों में खत्म होगा सस्पेंस - korba news updat

कोरबा के करतला जनपद में पूर्व उपाध्यक्ष रज्जाक खान का प्रभाव है. जबकि उनकी पत्नी को अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा है.

Influence of former vice-president Razzaq Khan in Kartala
करतला जनपद में पूर्व उपाध्यक्ष रज्जाक खान का प्रभाव
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 3:47 PM IST

कोरबा: जिले के करतला जनपद में पूर्व उपाध्यक्ष रज्जाक खान और उनकी पत्नी समीना दोनों ही जनपद सदस्य का चुनाव जीत चुके हैं. रज्जाक की पत्नी को जहां अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा है. वहीं अध्यक्ष पद के निर्वाचन के ठीक पहले रज्जाक 14 जनपद सदस्यों को लेकर दिल्ली रवाना हो गए थे. लेकिन चुनाव के पहले वो सभी सदस्यों के साथ जनपद पंचायत पहुंच गए हैं. जबकि दूसरी तरफ पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर का भी क्षेत्र में वर्चस्व है.

करतला जनपद में पूर्व उपाध्यक्ष रज्जाक खान का प्रभाव

हाल ही में रज्जाक ने ननकीराम पर धमकी देने का आरोप लगाया था. इसके बाद ननकी ने भी कलेक्टर से रज्जाक की शिकायत की थी. जनपद पंचायत करतला में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन रहस्य का विषय बना हुआ है, जिसमें जीत का खुलासा चंद घंटों में हो जाएगा.

कोरबा: जिले के करतला जनपद में पूर्व उपाध्यक्ष रज्जाक खान और उनकी पत्नी समीना दोनों ही जनपद सदस्य का चुनाव जीत चुके हैं. रज्जाक की पत्नी को जहां अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा है. वहीं अध्यक्ष पद के निर्वाचन के ठीक पहले रज्जाक 14 जनपद सदस्यों को लेकर दिल्ली रवाना हो गए थे. लेकिन चुनाव के पहले वो सभी सदस्यों के साथ जनपद पंचायत पहुंच गए हैं. जबकि दूसरी तरफ पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर का भी क्षेत्र में वर्चस्व है.

करतला जनपद में पूर्व उपाध्यक्ष रज्जाक खान का प्रभाव

हाल ही में रज्जाक ने ननकीराम पर धमकी देने का आरोप लगाया था. इसके बाद ननकी ने भी कलेक्टर से रज्जाक की शिकायत की थी. जनपद पंचायत करतला में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन रहस्य का विषय बना हुआ है, जिसमें जीत का खुलासा चंद घंटों में हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.