कोरबा: सबसे जमीनी जनप्रतिनिधि वाले निकाय चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहा युवक अपनी शादी की रस्म को बीच में छोड़ चुनावी प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी करने कलेक्ट्रेट पहुंच गया.
बदन पर हल्दी और आंख में काजल लगाए हुए युवक जब कलेक्टोरेट परिसर में चुनावी औपचारिकताएं पूरी करने अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुआ. तब सभी इस युवक को देखते रह गए. लोकतंत्र की खूबसूरती ही कहें की युवक ने सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया और कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए इस चुनाव में उतरा है.
बता दें, नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 से अर्जुन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. 11 दिसंबर को अर्जुन की शादी है, लेकिन इसके 1 दिन पहले 10 दिसंबर को चुनाव चिन्ह आवंटन जैसी कुछ औपचारिकताएं शेष रह गई थीं, जिसके लिए सभी प्रत्याशियों को कलेक्ट्रेट परिसर में बुलाया गया था, ताकि वह चुनाव लड़ने के लिए जरूरी औपचारिकता को पूर्ण कर सकें.