कोरबा: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के सांसद आदर्श ग्राम तिलकेजा के आश्रित ग्राम खैरभाटा की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद तिलकेजा के सरपंच कुल सिंह ने यहां तक पहुंच मार्ग का सीसी रोड निर्माण शुरू करवा दिया है. आदर्श ग्राम तिलकेजा के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें खैरभाटा आने-जाने में काफी दिक्कतें होती थीं. अगर गांव में किसी की तबीयत बिगड़ जाती है, तो उसे खाट पर उठाकर गांव से सड़क के किनारे लेकर आते हैं, फिर उसके बाद उस मरीज को स्वास्थ्य सुविधा मिल पाती है.
ग्रामीणों ने ETV भारत और सरपंच को कहा धन्यवाद
ग्रामीणों ने बताया कि खबर दिखाए जाने के बाद शासन-प्रशासन और आदर्श ग्राम तिलकेजा के सरपंच कुल सिंह ने तत्काल सीसी रोड बनवाने का काम शुरू करा दिया है. ग्रामीणों की समस्या दूर होने पर गांववालों ने ETV भारत और सरपंच को धन्यवाद दिया है.
पढ़ें- बस नाम का सांसद आदर्श ग्राम, न सड़क, न साफ-सफाई, चारों ओर फैली गंदगी
गांव में चारों ओर कचरे का अंबार
बता दें कि 14 जुलाई मंगलवार को कोरबा के तिलकेजा गांव की खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी. जिला मुख्यालय से लगे तिलकेजा ग्राम पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम बनाया गया है, लेकिन गांव में आदर्श कही जाने वाली कोई उपलब्धि नजर नहीं आ रही है. गांव के चारों ओर कचरे का अंबार है और सड़क कीचड़ से सनी हुई है.
ग्रामीणों ने सरपंच से कई बार की थी शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि कई वार्डों में अब तक सीमेंट कंक्रीट रोड नहीं बन पाई है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा हो गया है और मार्ग डबरी में तब्दील हो जाता है. जिसके कारण उन्हें आने-जाने में दिक्कत होती है. महीनेभर पहले ही गांवों से स्वच्छता की गूंज सुनाई पड़ी थी. ग्रामीण झाड़ू लेकर सफाई करने निकले थे. जिला प्रशासन ने भी स्वच्छता अभियान चलाया था, लेकिन समय बीतने के बाद सफाई धरी की धरी रह गई. सांसद आदर्श ग्राम तिलकेजा में साफ-सफाई का बुरा हाल है. बहरहाल गांववालों ने सरपंच से कई बार इस बात की शिकायत की थी. अब सड़क निर्माण का काम तो शुरू हो गया है, लेकिन लोगों को गंदगी से कब निजात मिलेगी, ये तो समय ही बताएगा.