कोरबा: प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कोरबा में भी जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए 'हेल्प ऑन द व्हील्स' की शुरुआत की. इस वाहन के जरिए लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस वाहन को कोई भी व्यक्ति फोन करके बुला सकेगा. इस वाहन के जरिए दान की इच्छा रखने वाले लोगों की ओर से मुहैया कराए गए सामान को जरूरतमंदों तक पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी होगी.
प्रशासन की ओर से मदद के लिए जारी किए गए नंबर का सबसे पहले उपयोग खुद कलेक्टर किरण कौशल के परिजनों ने किया. कलेक्टर के पिता एसपी कौशल ने फोन कर वाहन को अपने घर बुलाया और अपने सभी परिजनों की उपस्थिति में जरूरतमंदों के लिए राशन के 25 पैकेट भेजे. इस दौरान कलेक्टर किरण कौशल भी मौजूद रहीं. वहीं हर राशन पैकेट में पांच किलो चावल, आधा किलो दाल, हल्दी, मिर्ची और धनिया के छोटे पैकेट, एक किलो आलू और हाथ धोने का एक साबुन शामिल था. कलेक्टर के सभी परिजनों ने आमजनों से भी जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की है.
एक कॉल करने से पहुंच जाएगी 'हेल्प ऑन द व्हील्स'
कोरबा जिले में 'हेल्प ऑन द व्हील्स' की सुविधा शुरू हो गई है, जिसके तहत जरूरतमंदों की सहायता करने के इच्छुक लोगों के घरों तक एक फोन करने पर ये वाहन तत्काल पहुंचेगी. दानदाता अपनी सहायता सामग्री इस गाड़ी के प्रभारी को सौंप सकेंगे. 'हेल्प ऑन द व्हील्स' के माध्यम से मिली सहायता सामग्री और राशन को जरूरतमंद लोगों तक प्रशासन की ओर से पहुंचाया जाएगा. कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि ऐसे लोग जो जरूरतमंदों की सहायता करना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, उनके एक फोन करने से उन सभी के घरों तक जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही 'हेल्प ऑन द व्हील्स' वाहन पहुंच जाएगी.
कलेक्टर किरण कौशल ने की लोगों से ये अपील
यह गाड़ी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आवासीय परिसरों, कॉलोनियों, प्रतिष्ठानों और गांवों तक पहुंचकर दानदाताओं के घरों से सहायता सामग्री इकट्ठी करेगी. कलेक्टर किरण कौशल ने ऐसे इच्छुक लोगों से सहायता सामग्री के रूप में राशन किट बनाकर रखने की अपील की है. कलेक्टर ने पांच किलो चावल, आधा किलो दाल, हल्दी, मिर्ची और धनिया के छोटे पैकेट, एक किलो आलू और हाथ धोने के लिए एक साबुन इस राशन किट में रखने की अपील की है.
'हेल्प ऑन द व्हील्स' को अपने घर बुलाने के लिए इन नंबर्स पर करें संपर्क
- अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल 9425257057
- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस जयवर्धन 8297948681
- नगर निगम आयुक्त राहुल देव 9560932435
- अपर आयुक्त आशोक शर्मा 9425224112
- प्रभारी अधिकारी पीआर मिश्रा 9827875999
इन सभी नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. लोग कोरोना से संबंधित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में भी दूरभाष क्रमांक 07759-228548 पर फोन कर 'हेल्प ऑन द व्हील्स' के लिए सूचना दे सकते हैं. एक फोन पर वाहन आप तक पहुंच जाएगी.