कवर्धा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कवर्धा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेसियों ने मंत्री सिंहदेव का फूल-माला से जोरदार स्वागत किया. मंत्री सिंहदेव कवर्धा के सर्किट हाउस पहुंचे और जन दर्शन में शामिल हुए. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्या और शिकायत के निपटारे को लेकर उन्हें आवेदन दिया. वहीं जन दर्शन कार्यक्रम के बाद मंत्री सिंहदेव जन जागरण पद यात्रा में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ ग्राम इंदौरी से दशरंपुर गांव तक 8 किलोमीटर की पद यात्रा में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया.
कवर्धा मामले पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही भाजपा : सिंहदेव
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने रायपुर सीएम हाउस घेराव कर भाजपा के विरोध को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सिंहदेव ने कहा कि बीते दिनों कवर्धा (kawardha Violence) में हुई घटना में धार्मिक और सामाजिक परिस्थिति बनी थी, जिसे लेकर भारती जनता पार्टी राजनीतिक लाभ लेने का भरपूर प्रयास कर रही है. घटना को नियंत्रित करने में थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन इस मामले पर भाजपा दो समाज को आपस में बांटने का काम कर रही है. भाजपा कवर्धा के पूरे मामले पर राजनीति कर रही है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की राजनीति उचित नहीं है.