कोरबा : निजी अस्पताल गीता देवी मेमोरियल में पहाड़ी कोरवा महिला की मौत ने पूरे छत्तीसगढ़ को झंकझोर कर रख दिया है. इस मामले को (Geeta Devi Memorial Hospital sealed in Korba on news of ETV Bharat) ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच में बिना लाइसेंस के संचालित किये जाने वाले गीता देवी मेमोरियल अस्पताल को सील कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद पहाड़ी कोरवा परिवार को कुछ राहत जरूर मिली है. सामाजिक कार्यकर्ता जो इस मामले में संघर्षरत हैं, उन्होंने पहाड़ी कोरवाओं की आवाज बनने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
लापरवाहीपूर्वक इलाज से पहाड़ी कोरवा महिला की मौत के मामले में अस्पताल को सील कर तीन वार्ड ब्वॉय को भी सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि सामाजिक कार्यकर्ता सहित मृतका के परिजन दोषियों पर ठोस कार्रवाई चाहते हैं. पुलिस ने इस मामले में धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है. अस्पताल प्रबंधन के बयान भी दर्ज किये जा रहे हैं. मजिस्ट्रेट स्तर के साथ ही प्रशासनिक जांच भी हो रही है. रायपुर स्तर से भी डीएमई ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.
सभी पर हो ठोस कार्रवाई, सिर्फ जांच तक सीमित न रह जाए मामला
इस मामले में मृतका के पति सुख सिंह कोरवा का कहना है कि शासन और प्रशासन स्तर पर जांच कर केवल कागजों में ही कार्रवाई की जा रही है. लेकिन मैं चाहता हूं कि इस मामले में ठोस कार्रवाई होनी चाहिए. दोषी चिकित्सकों को कड़ा दंड मिलना चाहिए.
बिलासपुर में कराया गया पोस्टमार्टम
मृतका के परिजन और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग पर मृतका का पोस्टमार्टम बिलासपुर में कराया गया है. परिजनों का कहना था कि जिला स्तर पर पोस्टमार्टम होने से मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं होगा. स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पतालों की सांठगांठ की संभावनाओं के बाद उनकी मांग पर शव का पोस्टमार्टम बिलासपुर में कराया गया है.