कोरबा: गुरु घासीदास बाबा के वंशज गुरु गद्दीनशीन जगतगुरु और छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार की सतनाम संदेश यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत 21 नवंबर को बिलासपुर से होगी. 22 नवंबर को यह यात्रा कोरबा पहुंचेगी, जहां विभिन्न स्थानों पर लोगों को सतनाम संदेश दिया जाएगा. सतनामी समाज कोरबा के जिला अध्यक्ष एसके बंजारा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यात्रा की विस्तृत जानकारी दी है.
छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार यात्रा की अगुवाई करेंगे. बिलासपुर से निकलकर यह यात्रा 22 नवंबर को शाम 4:00 बजे कोरबा पहुंचेगी, जिसे बलौदा और पंतोरा होते हुए कोरबा जिले में लाया जाएगा. उरगा गांव में भव्य स्वागत के बाद सतनाम संदेश यात्रा का शहर के सीतामणी में स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद टीपी नगर स्थित सतनाम भवन में सभा और विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा.
पढ़ें: रायपुर से मुंगेली तक निकाली गई सतनाम संदेश यात्रा, लोगों ने किया भव्य स्वागत
बाबा का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है मुख्य उद्देश्य
जिला अध्यक्ष एसके बंजारा ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास का शुभ संदेश मनके-मनके एक समान को जन-जन तक पहुंचाना यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है. इसलिए वह सभी समाज से इस यात्रा में सम्मिलित होने की अपील भी कर रहे हैं. बंजारा ने बताया कि सतनामी समाज के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिसाद इस यात्रा के प्रति बेहद सकारात्मक है. सभी समाज इस यात्रा में सम्मिलित होंगे.