ETV Bharat / state

'घरेलू सिलेंडर का हो रहा व्यवसायिक उपयोग', खाद्य विभाग नहीं लगा पा रहा लगाम

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए अलग तरह का नीले रंग का सिलेंडर खाद्य विभाग की ओर से एलपीजी डीलरों (LPG Dealer) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है. इसके और घरेलू गैस के दामों (Domestic Gas Price) में काफी अंतर होता है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर व्यावसायिक की तुलना में सस्ता मिल जाता है. यही कारण है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ विभाग खानापूर्ति करता है.

domestic cylinder
घरेलू सिलेंडर
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 8:15 PM IST

कोरबा: औद्योगिक जिला कोरबा (Industrial District Korba) में घरेलू सिलेंडर का जमकर व्यावसायिक उपयोग (Commercial Use Of Domestic Cylinder) हो रहा है. खाद्य विभाग कार्रवाई (Food Department Action) की बात तो कहता है, लेकिन इन परिस्थितियों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. सिलेंडर की सब्सिडी (Cylinder Subsidy) उपभोक्ताओं के सीधे खातों में हस्तांतरित की जाती है. जिससे इसकी कालाबाजारी नहीं होने का विभाग दावा करता है. लेकिन दावों की पोल खुल जाती है. जब घरेलू सिलेंडर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दिखाई देते हैं.

जिला खाद्य अधिकारी जेके सिंह

Special: स्थिर नहीं हैं सिलेंडर के दाम, सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा

इस तरह हो रहा नियमों का खुला उल्लंघन

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए अलग तरह का नीले रंग का सिलेंडर खाद्य विभाग की ओर से एलपीजी डीलरों (LPG Dealer) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है. इसके और घरेलू गैस के दामों (Domestic Gas Price) में काफी अंतर होता है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर व्यावसायिक की तुलना में सस्ता मिल जाता है. यही कारण है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है. हालांकि यह नियमों के पूरी तरह से खिलाफ है. बावजूद इसके इस तरह की परिस्थितियों पर लगाम लगाने में खाद्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है.

खाद्य विभाग चाहे लाखों दावे क्यों ना करे, लेकिन एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) के डीलर अब भी घरेलू सिलेंडरों की कालाबाजारी (Black Marketing of Domestic Cylinders) कर रहे हैं. जिसके कारण ही खुले बाजार में खुले तौर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इनका उपयोग हो रहा है.

जब्त किये 15 सिलेंडर

जिला खाद्य अधिकारी जेके सिंह (District Food Officer JK Singh) का कहना है कि इस तरह की शिकायतें मिलने पर संज्ञान में लिया जाता है. हाल ही में घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग (Commercial Use of Domestic Cylinder) पाए जाने पर 15 सिलेंडरों को जब्त किया गया है. कैरोसिन ऑयल का उपयोग कर व्यवसाय करने पर भी कार्रवाई की गई है. विभाग लगातार सक्रिय है, सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाती है.

कोरबा: औद्योगिक जिला कोरबा (Industrial District Korba) में घरेलू सिलेंडर का जमकर व्यावसायिक उपयोग (Commercial Use Of Domestic Cylinder) हो रहा है. खाद्य विभाग कार्रवाई (Food Department Action) की बात तो कहता है, लेकिन इन परिस्थितियों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. सिलेंडर की सब्सिडी (Cylinder Subsidy) उपभोक्ताओं के सीधे खातों में हस्तांतरित की जाती है. जिससे इसकी कालाबाजारी नहीं होने का विभाग दावा करता है. लेकिन दावों की पोल खुल जाती है. जब घरेलू सिलेंडर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दिखाई देते हैं.

जिला खाद्य अधिकारी जेके सिंह

Special: स्थिर नहीं हैं सिलेंडर के दाम, सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा

इस तरह हो रहा नियमों का खुला उल्लंघन

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए अलग तरह का नीले रंग का सिलेंडर खाद्य विभाग की ओर से एलपीजी डीलरों (LPG Dealer) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है. इसके और घरेलू गैस के दामों (Domestic Gas Price) में काफी अंतर होता है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर व्यावसायिक की तुलना में सस्ता मिल जाता है. यही कारण है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है. हालांकि यह नियमों के पूरी तरह से खिलाफ है. बावजूद इसके इस तरह की परिस्थितियों पर लगाम लगाने में खाद्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है.

खाद्य विभाग चाहे लाखों दावे क्यों ना करे, लेकिन एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) के डीलर अब भी घरेलू सिलेंडरों की कालाबाजारी (Black Marketing of Domestic Cylinders) कर रहे हैं. जिसके कारण ही खुले बाजार में खुले तौर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इनका उपयोग हो रहा है.

जब्त किये 15 सिलेंडर

जिला खाद्य अधिकारी जेके सिंह (District Food Officer JK Singh) का कहना है कि इस तरह की शिकायतें मिलने पर संज्ञान में लिया जाता है. हाल ही में घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग (Commercial Use of Domestic Cylinder) पाए जाने पर 15 सिलेंडरों को जब्त किया गया है. कैरोसिन ऑयल का उपयोग कर व्यवसाय करने पर भी कार्रवाई की गई है. विभाग लगातार सक्रिय है, सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.