ETV Bharat / state

कोरबा: चांपा की ओर जा रही कोयले से लोड मालगाड़ी में लगी आग, रेल कर्मचारियों ने बुझाई आग

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:30 PM IST

कोरबा में कोयले से भरी मालगाड़ी की 15 वैगनों में अचानक आग लगी. जानकारी के मुताबिक SECL कुसमुंडा खदान से कोयला लोड कर एक मालगाड़ी ट्रेन चांपा की ओर जा रही थी.

Fire on coal-loaded goods train in korba
चांपा की ओर जा रही कोयले से लोड मालगाड़ी में लगी आग

कोरबा: कोयले से लोड मालगाड़ी के 15 वैगन में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से धुआं बोगी के बाहर निकलने लगा, जैसे ही मालगाड़ी के लोको पायलट को इसकी सूचना मिली उसने मालगाड़ी को सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. इसके बाद रेलवे ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. घटना के अनुसार SECL कुसमुंडा कोयला खदान से कोयला लोडकर एक मालगाड़ी ट्रेन चांपा की ओर जा रही थी.

चांपा की ओर जा रही कोयले से लोड मालगाड़ी में लगी आग
शुक्रवार सुबह जैसे ही ट्रेन सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ट्रेन की 15 बोगियों से धुआं निकलने लगा. इससे अंजान ट्रेन चालक तेजी से ट्रेन लेकर आगे की ओर जा रहा था. लिहाजा हवा लगने की वजह से आग तेजी के साथ सुलगने लगी और धुआं आसमान की ओर उठने लगा. जब ट्रेन सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो केबिन और स्टेशन में तैनात रेल कर्मचारियों ने धुआं देखते ही ट्रेन चालक को सूचित किया और इसके बाद ट्रेन को स्टेशन में खड़ा किया गया. चलती ट्रेन में आग लगने की सूचना पाते ही कोरबा रेल मंडल के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने देखा कि ट्रेन के बीचों-बीच लगे 15 बोगियों के भीतर से धुआं निकल रहा था.

पढ़ें- कवर्धा : नक्सल सर्चिंग में निकले जवानों ने 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार, दो कोरोना पॉजिटिव


रेल कर्मचारियों ने बुझाई आग

रेल कर्मचारियों ने 15 बोगी का धुएं के गुबार से आसपास का इलाका धुंध सा हो गया. धुंआ छंटने पर पता चला कि कोयले के ढेर के बीच नीचे कहीं आग सुलग रही है. जिसका धुआं बाहर की ओर आ रहा है. रेल कर्मचारियों ने आनन-फानन में 4 फायर ब्रिगेड की मदद से 10 घंटे में आग पर काबू पाया गया.

कोरबा: कोयले से लोड मालगाड़ी के 15 वैगन में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से धुआं बोगी के बाहर निकलने लगा, जैसे ही मालगाड़ी के लोको पायलट को इसकी सूचना मिली उसने मालगाड़ी को सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. इसके बाद रेलवे ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. घटना के अनुसार SECL कुसमुंडा कोयला खदान से कोयला लोडकर एक मालगाड़ी ट्रेन चांपा की ओर जा रही थी.

चांपा की ओर जा रही कोयले से लोड मालगाड़ी में लगी आग
शुक्रवार सुबह जैसे ही ट्रेन सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ट्रेन की 15 बोगियों से धुआं निकलने लगा. इससे अंजान ट्रेन चालक तेजी से ट्रेन लेकर आगे की ओर जा रहा था. लिहाजा हवा लगने की वजह से आग तेजी के साथ सुलगने लगी और धुआं आसमान की ओर उठने लगा. जब ट्रेन सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो केबिन और स्टेशन में तैनात रेल कर्मचारियों ने धुआं देखते ही ट्रेन चालक को सूचित किया और इसके बाद ट्रेन को स्टेशन में खड़ा किया गया. चलती ट्रेन में आग लगने की सूचना पाते ही कोरबा रेल मंडल के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने देखा कि ट्रेन के बीचों-बीच लगे 15 बोगियों के भीतर से धुआं निकल रहा था.

पढ़ें- कवर्धा : नक्सल सर्चिंग में निकले जवानों ने 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार, दो कोरोना पॉजिटिव


रेल कर्मचारियों ने बुझाई आग

रेल कर्मचारियों ने 15 बोगी का धुएं के गुबार से आसपास का इलाका धुंध सा हो गया. धुंआ छंटने पर पता चला कि कोयले के ढेर के बीच नीचे कहीं आग सुलग रही है. जिसका धुआं बाहर की ओर आ रहा है. रेल कर्मचारियों ने आनन-फानन में 4 फायर ब्रिगेड की मदद से 10 घंटे में आग पर काबू पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.