ETV Bharat / state

कोरबा: रेत और खनिज चोरी के आरोप में RKTC पर FIR दर्ज - Illegal transport of sand in Korba

रेत और खनिज चोरी के आरोप में RKTC के मालिक सुशील सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिट्टी और रेत से भरे हाईवा को जब्त कर लिया है, साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत सुशील सिंघल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Seized vehicle
जब्त वाहन
author img

By

Published : May 22, 2020, 4:34 PM IST

कोरबा: रेत और खनिज चोरी के आरोप में शहर के बड़े कारोबारी RKTC के मालिक सुशील सिंघल पर गुरुवार की देर शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिट्टी और रेत से भरे हाईवा को जब्त करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत सुशील सिंघल के खिलाफ FIR दर्ज किया है. DSP रामगोपाल करियारे ने बतााया कि एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन में रेत माफिया, खनन माफिया और भू-माफियाओं पर कोरबा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

रेत और खनिज चोरी के आरोप में RKTC पर FIR दर्ज

DSP ने बताया कि 21 मई को बालको पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक हाईवा में बिना रॉयल्टी के रेत चोरी कर परिवहन किया जा रहा है, जिससे सरकारी खनिज राजस्व को नुकसान हो रहा है. सूचना के आधार पर बालको पुलिस ने घेराबंदी कर हाईवा की रोककर जांच की, तब वाहन में करीब 16 टन रेत लोड होना पाया गया. मौके पर वाहन चालक सुनील बघेल को रेत परिवहन संबंधी कागजात पेश करने को कहा गया, जिसे वो नहीं दिखा सका. फिलहाल वाहन मालिक के नाम नोटिस दिया गया है.

Seized vehicle
जब्त वाहन

अवैध परिवहन और भंडारण का मामला

वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि RKTC के मालिक सुशील सिंघल के यार्ड से वो बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करता है, जो IPC की धारा 379, खान और खनिज (विकास विनियम) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत गैरकानूनी है. इस पर वाहन को रेत सहित जब्त कर लिया गया है. वहीं आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर वाहन सहित थाने लाया गया है, जिसके खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके बाद बालको पुलिस ने RKTC के यार्ड में दबिश दी. जहां रेत और वाहनों को रखा जाता है. पुलिस ने पाया कि पोकलेन से हाईवा में रेत लोड किया जा रहा था. पुलिस ने पूरे यार्ड में तलाश की, जहां करीब 20 हाईवा रेत और 10 हाईवा गिट्टी का भंडारण करके अवैध रूप से रखा गया था.

Seized vehicle
जब्त वाहन

जारी किया गया नोटिस

RKTC के बेलगरी स्थित यार्ड इंचार्ज दीपक कुमार अग्रवाल को नोटिस जारी कर इस संबंध में वाहन, रेत परिवहन और भंडारण संबंधी दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई भी कागजात पुलिस को नहीं दिया. वहीं लिखित में नोटिस के जवाब में वैध कागजात नही होना पाया गया. इस मामले में जरूरी दस्तावेज नहीं होने से चोरी की रेत, गिट्टी और अवैध परिवहन में उपयोग किए जाने वाले सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने 1 पोकलेन मशीन, 17 हाईवा और लगभग 20 हाईवा भंडारण की गई रेत, 10 हाईवा भंडारण की गई गिट्टी जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Seized vehicle
जब्त वाहन

पढ़ें: बिलासपुर: सेक्स रैकेट का खुलासा, 2 युवती और 4 पुरुष गिरफ्तार

जारी रहेगी कार्रवाई

डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि रेत और खनिज माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Seized vehicle
जब्त वाहन

कोरबा: रेत और खनिज चोरी के आरोप में शहर के बड़े कारोबारी RKTC के मालिक सुशील सिंघल पर गुरुवार की देर शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिट्टी और रेत से भरे हाईवा को जब्त करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत सुशील सिंघल के खिलाफ FIR दर्ज किया है. DSP रामगोपाल करियारे ने बतााया कि एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन में रेत माफिया, खनन माफिया और भू-माफियाओं पर कोरबा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

रेत और खनिज चोरी के आरोप में RKTC पर FIR दर्ज

DSP ने बताया कि 21 मई को बालको पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक हाईवा में बिना रॉयल्टी के रेत चोरी कर परिवहन किया जा रहा है, जिससे सरकारी खनिज राजस्व को नुकसान हो रहा है. सूचना के आधार पर बालको पुलिस ने घेराबंदी कर हाईवा की रोककर जांच की, तब वाहन में करीब 16 टन रेत लोड होना पाया गया. मौके पर वाहन चालक सुनील बघेल को रेत परिवहन संबंधी कागजात पेश करने को कहा गया, जिसे वो नहीं दिखा सका. फिलहाल वाहन मालिक के नाम नोटिस दिया गया है.

Seized vehicle
जब्त वाहन

अवैध परिवहन और भंडारण का मामला

वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि RKTC के मालिक सुशील सिंघल के यार्ड से वो बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करता है, जो IPC की धारा 379, खान और खनिज (विकास विनियम) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत गैरकानूनी है. इस पर वाहन को रेत सहित जब्त कर लिया गया है. वहीं आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर वाहन सहित थाने लाया गया है, जिसके खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके बाद बालको पुलिस ने RKTC के यार्ड में दबिश दी. जहां रेत और वाहनों को रखा जाता है. पुलिस ने पाया कि पोकलेन से हाईवा में रेत लोड किया जा रहा था. पुलिस ने पूरे यार्ड में तलाश की, जहां करीब 20 हाईवा रेत और 10 हाईवा गिट्टी का भंडारण करके अवैध रूप से रखा गया था.

Seized vehicle
जब्त वाहन

जारी किया गया नोटिस

RKTC के बेलगरी स्थित यार्ड इंचार्ज दीपक कुमार अग्रवाल को नोटिस जारी कर इस संबंध में वाहन, रेत परिवहन और भंडारण संबंधी दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई भी कागजात पुलिस को नहीं दिया. वहीं लिखित में नोटिस के जवाब में वैध कागजात नही होना पाया गया. इस मामले में जरूरी दस्तावेज नहीं होने से चोरी की रेत, गिट्टी और अवैध परिवहन में उपयोग किए जाने वाले सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने 1 पोकलेन मशीन, 17 हाईवा और लगभग 20 हाईवा भंडारण की गई रेत, 10 हाईवा भंडारण की गई गिट्टी जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Seized vehicle
जब्त वाहन

पढ़ें: बिलासपुर: सेक्स रैकेट का खुलासा, 2 युवती और 4 पुरुष गिरफ्तार

जारी रहेगी कार्रवाई

डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि रेत और खनिज माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Seized vehicle
जब्त वाहन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.