कोरबा: दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में 159 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां 9 हजार 312 लोगों के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन ने की है. कुछ दिन पहले तक यहां लगभग 7 हजार प्रवासी ठहरे हुए थे. कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर लेने के बाद घर भेजा जा रहा है, तो कुछ नए प्रवासी अब भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच रहे हैं. प्रशासन का दावा है कि सेंटर में हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. जबकि सेंटर में ठहरे लोगों के परिजनों की माने तो व्यवस्था और भी दुरुस्त की जानी चाहिए. साफ-सफाई का दायरा और भी बढ़ना चाहिए.
खाना लेकर पहुंच रहे हैं परिजन
क्वॉरेंटाइन सेंटर में पास के लोगों को ही रखा गया है. जिसके कारण यहां लोग अपने परिजनों के लिए खाना लेकर पहुंच रहे हैं. कुछ लोग नजर बचाकर अपने परिजनों से मुलाकात भी कर रहे हैं. जो कि गंभीर विषय है. यह सीधे तौर पर खतरे को आमंत्रण देने जैसा है. नियम यह भी है कि क्षेत्र विशेष के किसी भी व्यक्ति को उसके गृह क्षेत्र में नहीं रखा जाएगा. जिससे कि उसके परिजन वहां बार-बार मिलने ना पहुंचे, लेकिन मिनीमाता महाविद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में इसी क्षेत्र के आसपास के लोगों को रखा गया है.
हरदीबाजार के प्रभारी को किया गया निलंबित
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदीबाजार में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर लौटने के बाद एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया था कि क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण करने के पहले ही उसे सेंटर से घर जाने की अनुमति दे दी गई और घर पहुंचने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. बाद में इस मरीज के पूरे परिवार को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. कहीं ना कहीं आरोपों के कुछ सच होने और लापरवाही को देखते हो हुए प्रशासन ने हरदीबाजार क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है.
रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर का विरोध
कोरबा शहर में होटल ग्रीन पार्क, महाराजा, सत्कार, टॉप इन टाउन और शिवालय जैसे कई होटलों को पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यह सभी रिहायशी इलाकों के बीचो-बीच स्थित हैं. यहां के स्थानीय निवासी इन क्वॉरेंटाइन सेंटर का विरोध भी कर रहे हैं. कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज, रिहायशी इलाकों के इन क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी पाए गए हैं. जिसके बाद इन सभी होटलों के आसपास के 50 मीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
वर्तमान में ये क्वॉरेंटाइन सेंटर घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन
- हायर सेकेंडरी स्कूल सेंद्रीपाली
- इरेक्टर हॉस्टल
- पसान
- होटल ग्रीन पार्क
- बिंझरी
- हाई स्कूल पचरा
- शासकीय महाविद्यालय करतला
- कटघोरा का वार्ड क्रमांक 10 खाल्हेपारा मोहल्ला
- हरदीबाजार का अमगांव
फैक्ट फाइल
जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर-159
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुकने की क्षमता- 9312 - ग्रामीण क्षेत्र
स्थान | सेंटर | ठहरे हुए लोग |
कोरबा | 12 | 408 |
करतला | 16 | 1305 |
पोड़ी उपरोड़ा | 22 | 409 |
कटघोरा | 31 | 459 |
पाली | 34 | 573 |
- शहरी क्षेत्र
स्थान | सेंटर | ठहरे हुए लोग |
शहरी क्षेत्र में श्रमिक | 10 | 519 |
शहरी क्षेत्र में अन्य | 18 | 429 |
सार्वजनिक उपक्रम | 16 | 291 |
कुल लिये गए सैंपल | 3275 |