ETV Bharat / state

GROUND REPORT: कोरबा में 159 क्वॉरेंटाइन सेंटर, 50 से ज्यादा प्रवासी संक्रमित, चौंकाने वाले खुलासे

कोरबा में शुक्रवार को कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं. ETV भारत की टीम जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की पूरी जानकारी उपलब्ध करा रही है कि कहां, कितने लोग ठहराए गए हैं, क्या इंतजाम हैं और क्या इंतजाम होने चाहिए...।

quarantine centre in korba
कोरबा ग्राउंड रिपोर्ट ETV भारत
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:35 PM IST

कोरबा: दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में 159 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां 9 हजार 312 लोगों के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन ने की है. कुछ दिन पहले तक यहां लगभग 7 हजार प्रवासी ठहरे हुए थे. कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर लेने के बाद घर भेजा जा रहा है, तो कुछ नए प्रवासी अब भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच रहे हैं. प्रशासन का दावा है कि सेंटर में हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. जबकि सेंटर में ठहरे लोगों के परिजनों की माने तो व्यवस्था और भी दुरुस्त की जानी चाहिए. साफ-सफाई का दायरा और भी बढ़ना चाहिए.

कोरबा में कोरोना के 40 नए मरीज मिले
ETV भारत की टीम ने शहर के बीचो-बीच स्थित शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. यहां कुल 115 लोगों को रखा गया है, जो कि कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे इलाकों से आकर यहां ठहरे हुए हैं. यहां के कर्मचारियों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे लोगों को नाश्ते के बाद दोपहर और रात का खाना भी दिया जाता है. शौचालय के लिए साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर लगातार जांच कर समाधान किया जाता है.
quarantine centre in korba
क्वॉरेंटाइन सेंटरों का जायजा

खाना लेकर पहुंच रहे हैं परिजन
क्वॉरेंटाइन सेंटर में पास के लोगों को ही रखा गया है. जिसके कारण यहां लोग अपने परिजनों के लिए खाना लेकर पहुंच रहे हैं. कुछ लोग नजर बचाकर अपने परिजनों से मुलाकात भी कर रहे हैं. जो कि गंभीर विषय है. यह सीधे तौर पर खतरे को आमंत्रण देने जैसा है. नियम यह भी है कि क्षेत्र विशेष के किसी भी व्यक्ति को उसके गृह क्षेत्र में नहीं रखा जाएगा. जिससे कि उसके परिजन वहां बार-बार मिलने ना पहुंचे, लेकिन मिनीमाता महाविद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में इसी क्षेत्र के आसपास के लोगों को रखा गया है.

quarantine centre in korba
क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूरों के लिए व्यवस्था

हरदीबाजार के प्रभारी को किया गया निलंबित

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदीबाजार में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर लौटने के बाद एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया था कि क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण करने के पहले ही उसे सेंटर से घर जाने की अनुमति दे दी गई और घर पहुंचने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. बाद में इस मरीज के पूरे परिवार को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. कहीं ना कहीं आरोपों के कुछ सच होने और लापरवाही को देखते हो हुए प्रशासन ने हरदीबाजार क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

quarantine centre in korba
जिले में 159 क्वॉरेंटाइन सेंटर

रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर का विरोध

कोरबा शहर में होटल ग्रीन पार्क, महाराजा, सत्कार, टॉप इन टाउन और शिवालय जैसे कई होटलों को पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यह सभी रिहायशी इलाकों के बीचो-बीच स्थित हैं. यहां के स्थानीय निवासी इन क्वॉरेंटाइन सेंटर का विरोध भी कर रहे हैं. कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज, रिहायशी इलाकों के इन क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी पाए गए हैं. जिसके बाद इन सभी होटलों के आसपास के 50 मीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

quarantine centre in korba
खाने की व्यवस्था

वर्तमान में ये क्वॉरेंटाइन सेंटर घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन

  • हायर सेकेंडरी स्कूल सेंद्रीपाली
  • इरेक्टर हॉस्टल
  • पसान
  • होटल ग्रीन पार्क
  • बिंझरी
  • हाई स्कूल पचरा
  • शासकीय महाविद्यालय करतला
  • कटघोरा का वार्ड क्रमांक 10 खाल्हेपारा मोहल्ला
  • हरदीबाजार का अमगांव

    फैक्ट फाइल
    जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर-159
    क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुकने की क्षमता- 9312
  • ग्रामीण क्षेत्र
स्थानसेंटरठहरे हुए लोग
कोरबा12408
करतला 161305
पोड़ी उपरोड़ा22409
कटघोरा 31459
पाली34573
  • शहरी क्षेत्र
स्थानसेंटरठहरे हुए लोग
शहरी क्षेत्र में श्रमिक10519
शहरी क्षेत्र में अन्य18429
सार्वजनिक उपक्रम16 291
कुल लिये गए सैंपल3275

कोरबा: दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में 159 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां 9 हजार 312 लोगों के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन ने की है. कुछ दिन पहले तक यहां लगभग 7 हजार प्रवासी ठहरे हुए थे. कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर लेने के बाद घर भेजा जा रहा है, तो कुछ नए प्रवासी अब भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच रहे हैं. प्रशासन का दावा है कि सेंटर में हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. जबकि सेंटर में ठहरे लोगों के परिजनों की माने तो व्यवस्था और भी दुरुस्त की जानी चाहिए. साफ-सफाई का दायरा और भी बढ़ना चाहिए.

कोरबा में कोरोना के 40 नए मरीज मिले
ETV भारत की टीम ने शहर के बीचो-बीच स्थित शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. यहां कुल 115 लोगों को रखा गया है, जो कि कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे इलाकों से आकर यहां ठहरे हुए हैं. यहां के कर्मचारियों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे लोगों को नाश्ते के बाद दोपहर और रात का खाना भी दिया जाता है. शौचालय के लिए साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर लगातार जांच कर समाधान किया जाता है.
quarantine centre in korba
क्वॉरेंटाइन सेंटरों का जायजा

खाना लेकर पहुंच रहे हैं परिजन
क्वॉरेंटाइन सेंटर में पास के लोगों को ही रखा गया है. जिसके कारण यहां लोग अपने परिजनों के लिए खाना लेकर पहुंच रहे हैं. कुछ लोग नजर बचाकर अपने परिजनों से मुलाकात भी कर रहे हैं. जो कि गंभीर विषय है. यह सीधे तौर पर खतरे को आमंत्रण देने जैसा है. नियम यह भी है कि क्षेत्र विशेष के किसी भी व्यक्ति को उसके गृह क्षेत्र में नहीं रखा जाएगा. जिससे कि उसके परिजन वहां बार-बार मिलने ना पहुंचे, लेकिन मिनीमाता महाविद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में इसी क्षेत्र के आसपास के लोगों को रखा गया है.

quarantine centre in korba
क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूरों के लिए व्यवस्था

हरदीबाजार के प्रभारी को किया गया निलंबित

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदीबाजार में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर लौटने के बाद एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया था कि क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण करने के पहले ही उसे सेंटर से घर जाने की अनुमति दे दी गई और घर पहुंचने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. बाद में इस मरीज के पूरे परिवार को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. कहीं ना कहीं आरोपों के कुछ सच होने और लापरवाही को देखते हो हुए प्रशासन ने हरदीबाजार क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

quarantine centre in korba
जिले में 159 क्वॉरेंटाइन सेंटर

रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर का विरोध

कोरबा शहर में होटल ग्रीन पार्क, महाराजा, सत्कार, टॉप इन टाउन और शिवालय जैसे कई होटलों को पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यह सभी रिहायशी इलाकों के बीचो-बीच स्थित हैं. यहां के स्थानीय निवासी इन क्वॉरेंटाइन सेंटर का विरोध भी कर रहे हैं. कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज, रिहायशी इलाकों के इन क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी पाए गए हैं. जिसके बाद इन सभी होटलों के आसपास के 50 मीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

quarantine centre in korba
खाने की व्यवस्था

वर्तमान में ये क्वॉरेंटाइन सेंटर घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन

  • हायर सेकेंडरी स्कूल सेंद्रीपाली
  • इरेक्टर हॉस्टल
  • पसान
  • होटल ग्रीन पार्क
  • बिंझरी
  • हाई स्कूल पचरा
  • शासकीय महाविद्यालय करतला
  • कटघोरा का वार्ड क्रमांक 10 खाल्हेपारा मोहल्ला
  • हरदीबाजार का अमगांव

    फैक्ट फाइल
    जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर-159
    क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुकने की क्षमता- 9312
  • ग्रामीण क्षेत्र
स्थानसेंटरठहरे हुए लोग
कोरबा12408
करतला 161305
पोड़ी उपरोड़ा22409
कटघोरा 31459
पाली34573
  • शहरी क्षेत्र
स्थानसेंटरठहरे हुए लोग
शहरी क्षेत्र में श्रमिक10519
शहरी क्षेत्र में अन्य18429
सार्वजनिक उपक्रम16 291
कुल लिये गए सैंपल3275
Last Updated : Jun 5, 2020, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.