कोरबा : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला मोहम्मद फैज अहमद डेढ़ माह पहले ही कोरबा के विवेक कंस्ट्रक्शन में काम करने आया था. फैज अहमद कंपनी में ट्रेलर चालक था. जो बरबसपुर स्थित कंपनी के साइडिंग में गिट्टी अनलोडिंग करने गया था. साइट में 11 केवी का तार गया था. इस दौरान गिट्टी अनलोडिंग करते समय वाहन उसकी चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो (Driver dies due to high voltage current) गई.
![करंट से ट्रक के चारों पहिए जले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-01-accdient-death-img-cgc10104_12112022173856_1211f_1668254936_525.jpg)
कंस्ट्रक्शन साइट पर लापरवाही का आरोप : पिता को फोन पर जानकारी मिली कि बेटे की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि कंपनी के लापरवाही के चलते उसके बेटे की जान गई है जिस साइड पर गिट्टी अनलोडिंग हो रही थी, वहां 11 केवी तार बहुत नीचे था. वहीं अनलोडिंग करते समय साइड पर कोई नहीं था. वाहन पर हेल्फर भी नहीं था. इस साइट पर पहली बार गिट्टी लोडिंग करने फैज आया हुआ था.
![परिवार के साथ मृतक मोहम्मद फैज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-01-accdient-death-img-cgc10104_12112022173856_1211f_1668254936_859.jpg)