कोरबा: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रामपुर विधानसभा के कोरबा ब्लॉक से रजगामार पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने एक अहम निर्णय लिया है, जिसके तहत गांव में लग रहे बाजार में सिर्फ उन लोगों को सामानों की बिक्री करने की छूट दी जा रही है, जो स्थानीय हैं.
बाहरी लोगों के बाजार में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच पति ने पुलिस से की है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक कोरोना का खतरा टल नहीं जाता तब तक क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए.
प्रतिबंध लगाए जाने की मांग
इस संबंध में जनप्रतिनिधि रजगामार चौकी पहुंचे और थाना प्रभारी से बात कर अपनी मांग रखी. बता दें कि पंचायत में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में लोग बाहर से पहुंच रहे हैं, जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने यह कदम उठाने की मांग की है.